रामेश्वरम, राष्ट्रबाण। तमिलनाडु के रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर के पास स्थित चेंजिंग रूम में हिडेन कैमरा लगाने के आरोप में पुलिस ने 34 वर्षीय राजेश कन्नन और 38 साल की मीरा मोईदीन को गिरफ्तार किया है। राजेश और मीरा मोईदीन ने अग्नितीर्थ सागर तट पर चाय की दुकान खोली थी। वे अपनी दुकान में पैसे लेकर श्रद्धालुओं को कपड़े बदलने की सुविधा देने का दिखावा करते थे।
वीडियो रिकॉर्ड कर रखी थी
सोमवार (23 दिसंबर 2024) को पुदुकोट्टई जिले के तिरुमायम से एक परिवार के 10 लोग रामेश्वरम मंदिर गए थे। यहाँ वो कपड़े बदलने इस दुकान में पहुँचे। कपड़े बदलने के दौरान परिवार की लड़की की नजर हिडेन कैमरे पर गई। इसके बाद परिवार ने फ़ौरन पुलिस को कॉल किया। जाँच में पता चला कि राजेश और मीरा ने कई महिलाओं की वीडियो रिकॉर्ड कर रखी थी। दोनों इसे मोबाइल पर देखते थे।
पोर्न साइट को बेचने का शक
दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि कहीं आरोपितों ने इन वीडियो को किसी पोर्न साइट को तो नहीं बेचा। साथ ही इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं महिलाओं को उनके वीडियो दिखाकर पैसे के लिए ब्लैकमेल तो नहीं किया जा रहा है।