बिग बॉस 19: जीशान कादरी की धमाकेदार एंट्री, सलमान खान के शो में 24 अगस्त से शुरू होगा ड्रामा

Rahul Maurya

मुंबई, राष्ट्रबाण: बिग बॉस का 19वां सीजन बस कुछ ही दिन दूर है, और फैंस में उत्साह चरम पर है। सलमान खान के होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होने जा रहा है। इस बार थीम है ‘घरवालों की सरकार’, जिसमें कंटेस्टेंट्स घर को एक सरकार की तरह चलाएँगे। शो में बॉलीवुड, टीवी, और सोशल मीडिया की दुनिया से कई बड़े नाम शामिल होने की खबर है, और इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम है ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम जीशान कादरी का। आइए जानते हैं इस सीजन के बारे में सबकुछ।

जीशान कादरी: गैंग्स ऑफ वासेपुर से बिग बॉस तक

जीशान कादरी, जिन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में डेफिनिट के किरदार से जबरदस्त पहचान मिली, बिग बॉस 19 में धमाल मचाने को तैयार हैं। एक्टर, राइटर, और डायरेक्टर के रूप में अपनी प्रतिभा दिखा चुके जीशान का यह रियलिटी शो डेब्यू फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है। उनकी फिल्म ‘बिच्छू का खेल’ और ‘हलाहल’ को भी खूब सराहा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीशान इस शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट हैं, हालाँकि मेकर्स या जीशान ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। उनके तीखे तेवर और कहानी कहने की कला बिग बॉस के घर में नया रंग ला सकती है।

कंटेस्टेंट्स की चमचमाती लिस्ट

बिग बॉस 19 में जीशान के अलावा कई बड़े नामों की चर्चा है। गौहर खान के देवर और मशहूर सोशल मीडिया स्टार आवेज दरबार भी शो का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा टीवी की दुनिया से अशनूर कौर, शफक नाज, और बसीर अली जैसे सितारे घर में नजर आ सकते हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पायल गेमिंग और पत्रकार नयनदीप रक्षित भी इस बार शो में तड़का लगाने को तैयार हैं। नगमा मिराजकर, अतुल किशन शर्मा, और अली काशिफ खान जैसे नाम भी लिस्ट में शामिल हैं। कुछ स्रोतों के अनुसार, इस सीजन में 15 कंटेस्टेंट्स शुरू में शामिल होंगे, और बाद में 3-4 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज होंगी।

थीम: घरवालों की सरकार

इस बार बिग बॉस की थीम ‘घरवालों की सरकार’ है, जो शो को एक पॉलिटिकल ट्विस्ट देगी। कंटेस्टेंट्स को घर में एक सरकार की तरह फैसले लेने होंगे, जिसमें वे कैबिनेट बनाएँगे और नियम तय करेंगे। सलमान खान ने प्रोमो में कहा, “हर फैसले का होगा नतीजा,” जिससे साफ है कि इस बार ड्रामा और रणनीति का स्तर अलग होगा।

प्रीमियर और प्रसारण

बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को रात 9 बजे JioHotstar पर होगा, जिसके बाद रात 10:30 बजे Colors TV पर प्रसारण होगा। यह सीजन करीब पाँच महीने तक चलेगा, जो जनवरी 2026 तक दर्शकों का मनोरंजन करेगा। सलमान खान पहले तीन महीनों के लिए होस्ट होंगे, और बाद में फराह खान, करण जौहर, और अनिल कपूर जैसे सितारे होस्टिंग की कमान संभाल सकते हैं।

फैंस में जबरदस्त उत्साह

चल रही चर्चाओं के अनुसार, फैंस जीशान कादरी और आवेज दरबार जैसे नामों को लेकर खासे उत्साहित हैं। कुछ फैंस का कहना है कि जीशान का स्ट्रैटेजिक दिमाग शो में बड़ा गेम-चेंजर हो सकता है। वहीं, सोशल मीडिया स्टार्स की मौजूदगी से इस बार युवा दर्शकों का ध्यान खींचने की पूरी कोशिश है। शो की डिजिटल-फर्स्ट रणनीति, जिसमें JioHotstar पर पहले स्ट्रीमिंग होगी, ने भी फैंस का उत्साह बढ़ाया है।

Read Also: कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर फिर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी

error: Content is protected !!