सुसनेर, राष्ट्रबाण। सरकारी नोकरी लगवाने के नाम पर चल रहे एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। दरअसल आगर मालवा जिले में सरकारी नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। फर्जी आइएएस अधिकारी बनकर दो आरोपितों ने राजस्थान व मप्र के दर्जनों बेरोजगारों के साथ ठगी की वारदात की है।
मामला तब खुला जब एक युवक ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल आगर मालवा जिले के सुसनेर के एक युवा इंजीनियर से पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में इंजीनियर की नौकरी के नाम पर 15 लाख रुपये ऐंठने के बाद, जब कई दिनों तक उसकी नौकरी नहीं लगी, तब जाकर मामले का राजफाश हुआ। पुलिस के अनुसार राजस्थान के जयपुर निवासी आरोपित इन्द्रराज भारद्वाज उर्फ आरिफ पठान व लक्ष्मण प्रसाद शर्मा द्वारा फर्जी अधिकारी बनकर बेरोजगार युवकों से शासकीय कार्यालयों में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित सुसनेर निवासी एक इंजीनियर से 15 लाख रुपये लेकर कई दिनों तक सचिवालय से लेटर जारी नहीं होने का बहाना बनाकर टालते रहे। जब लंबे समय तक युवक को नौकरी का पत्र नहीं मिला तो युवक ने इनकी जांच की तो पता चला कि इन्द्रराज भारद्वाज बताने वाले व्यक्ति का असली नाम आरिफ पठान है और दूसरा लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, दोनों जयपुर में निवास करते हैं। दर्ज रिपोर्ट अनुसार दोनों ठग लग्जरी गाड़ियों से आकर बेरोजगार युवकों से मिलते और फर्जी अधिकारी बन फर्जी नियुक्ति पत्र भी बांट देते थे। बताया जाता है कि इन ठगोरों ने राजस्थान में पटवारी बनाने, एसबीआइ में क्लर्क बनाने, एमपीपीएससी द्वारा भी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की राशि ठग ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।