राजस्थान, राष्ट्रबाण। राजस्थान के जोधपुर में एक जघन्य हत्याकांड में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई थी यही नही आरोपी ने और फिर सभी को आंगन में जलाने का प्रयास भी किया गया। आज पुलिस ने जघन्य हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की हत्या के पीछे जमीन विवाद और चाचा-भतीजे की दुश्मनी सामने आई है। पुलिस ने मृतक पूनाराम के बड़े भाई भेराराम के बेटे पप्पूराम (20) को गिरफ्तार किया है। उसने इस नृशंस हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है। एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस हत्याकांड की वजह बदला लेना सामने आया है। आरोपी पप्पूराम के भाई तेजाराम ने 7-8 माह पहले सूरत में सुसाइड कर लिया था, लेकिन पप्पूराम का मानना था कि चाचा पूनाराम ने उसकी हत्या करवाई है। वह इसको लेकर कई बार झगड़ा भी कर चुका था। इससे परेशान पूनाराम ने एक बार कह दिया था कि हां मैंने हत्या करवाई है, जिसके बाद से ही आरोपी पप्पूराम ने उनकी हत्या करने की ठान ली थी।
- Advertisement -
केरोसिन डालकर शवों को जलाने का कर रहा था प्रयास..
- Advertisement -
पुलिस के अनुसार आरोपी को पता था कि पूनाराम के दोनों बेटे मंगलवार रात को नहीं होंगे। मौका देखकर बुधवार तड़के सुबह चार बजे वह चाचा के खेत पहुंचा और वहां बाहर सो रहे पूनाराम पर कुल्हाड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने चाची को मारा। घर के अंदर घुसा तो भाभी धापू और 7 माह की भतीजी सो रही थी। आरोपी ने उनकी भी हत्या कर दी। इसके बाद बाहर से दोनों शवों को घसीटकर अंदर लाया और केरोसिन डालकर आग लगा दी। इसके बाद उसने झोपड़े में भी आग लगाई और वहां से भाग गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।