Seoni News : दो मासूमों की नृशंस हत्या; रिश्ते हुए शर्मसार

सिवनी शहर के सुनारी मोहल्ला से लापता हुए दो मासूम भाइयों की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हृदयविदारक वारदात में संदेह की सुई किसी और की ओर नहीं, बल्कि बच्चों के मौसिया पर ही टिक रही है, जो कथित तौर पर कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुका था।

Rashtrabaan
4

सिवनी, राष्ट्रबाणसिवनी (Seoni) नगर में अत्यंत हृदयविदारक, मानवता को झकझोर देने वाली और समाज को गहरे सवालों में डालने वाली घटना सामने आई है। दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर जंगल में शव पत्थर में दबा दिया। मां ने बच्चो की हत्या का शक उनके मौसिया पर जताया है। यह घटना न केवल पारिवारिक ताने-बाने पर चोट करती है बल्कि कानून व्यवस्था और सामाजिक तंत्र की असफलता को भी उजागर करती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी के सुनारी मोहल्ला के दो मासूमों की निर्मम हत्या कर दी। सिरफिरे कातिल ने मासूमों की हत्या कर शव अरी वन परिक्षेत्र के आमागढ़ अम्बा माई के जंगल के बीच खाई में पत्थरों के नीचे दबा दिया था। 9 साल का मासूम मयंक ओर उसका 6 वर्षीय छोटा भाई दिव्यांग कल शाम 4 बजे से लापता थे। बच्चों के लापता होने के बाद परिजनों द्वारा सिवनी के कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए जगह जगह के सी सी टीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें कुछ जगह बच्चे वीडियो में नजर आए। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद उन लोगों की निशानदेही के बाद पुलिस ने बच्चों के एक शव को जंगल के बीच गहरी खाई से ओर दूसरे शव को जंगल के बीच गड्ढे से बरामद किया है। पुलिस सनसनी हत्या को स्वीकार कर रही है। हालांकि इस पूरी घटना को लेकर बच्चों की मां रो रोकर बता रही है कि बच्चों के मौसियां ने उन्हें मारा है इसके पहले भी वह कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था।

हालांकि वारदात की वजह अज्ञात है फिलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है और जल्द ही खुलासा करेगी। घटना स्थल पर कोतवाली, डूंडा सिवनी, अरी थाना पुलिस सहित छिंदवाड़ा से पहुंची एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद थी।

Read Also : बरसात में उखड़ गई विकास की परत: 15 दिन में ही बस स्टैंड की सड़क टूटी, अब बन गई खतरा

error: Content is protected !!