Damoh News : कंटेनर ओर बस की भयंकर टक्कर से 3 की मौत 5 घायल

Rashtrabaan

दमोह,राष्ट्रबाण। दमोह में मंगलवार सुबह यात्री बस ओर कंटेनर की भयावह भिंड़त में 3 लोगों की मौत हो गई वहीं 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दरअसल घटना मंगलवार तड़के की बताई जा रही है। जब दमोह में यात्री बस और कंटेनर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर सहित कंडक्टर एवं यात्री महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार घटना सुबह तेंदूखेड़ा ब्लॉक में आने वाले झालोन गांव के पास सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे पर सुबह करीब 7 बजे होनी बताई जा रही है।

- Advertisement -

जबलपुर से सागर जा रही थी बस

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे बस जबलपुर से सागर की ओर जा रही थी। जबकि सागर की ओर से कंटेनर आ रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी की बस एवं कंटेनर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गए। वहीं हादसे में बस ड्राइवर प्रेम सिंह, क्लीनर प्रताप और महिला यात्री रीता चौकसे की जान चली गई। बताया जा रहा है कि मृतिका रीता चौकसे जबलपुर की रहने वाली थी। वहीं महिला के पति भी इस हादसे में घायल हो गए हैं। वहीं कंटेनर चालक रिंकू गोयल गंभीर घायल हैं। तीन यात्रियों को तेंदूखेड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है। कंटेनर बस की ड्राइवर सीट के तरफ वाले हिस्से में जा घुसा। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर बस की ड्राइवर सीट के तरफ वाले हिस्से में जा घुसा। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

error: Content is protected !!