जबलपुर, राष्ट्रबाण। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आज करौंदी रांची स्थित नगर निगम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें की शाला की सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक रंगोलिया डाली। शाला में निगम शिक्षा अधिकारी वीणा वर्गीस एवं प्रिंसिपल कीर्ति परोहा के साथ अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर निगम के उत्कृष्ट कार्य के लिए लोगों ने सराहिना की सर विदित है कि जब से निगम के सभी स्कूलों को स्मार्ट सिटी द्वारा आधुनिक बनाया गया है। तभी से निगम के स्कूलों का शिक्षा स्तर किसी प्राइवेट स्कूल से काम नहीं है, बच्चों के साथ प्रतिशत रिजल्ट के साथ-साथ उनके अधो मुखी विकास के लिए स्कूलों में विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज की जाती हैं। जिससे उनका संपूर्ण विकास हो सके निगम के स्कूलों के प्रिंसिपल की भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। स्कूलों को संवारने एवं उनके अनुशासन बनाए रखने में निगम के स्कूलों मैं कार्यरत शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
MP News : कारगिल विजय दिवस के अवसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
