Bhopal News: जबलपुर,भोपाल,छिंदवाड़ा सहित 8 जिलों में अलर्ट,48 घँटे में मॉनसून देगा दस्तक

Rashtrabaan

भोपाल,राष्ट्रबाण। शुक्रवार से प्री मानसून मध्य प्रदेश के 8 जिलों में दस्तक दे दिए ऐसे में मौसम विभाग पिछले 48 घंटे के भीतर पूरे मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री होने की बात कह रहा है शुक्रवार सुबह से ही जबलपुर भोपाल छिंदवाड़ा में बारिश होनी शुरू हो गई जिससे गर्मी से काफी हद तक लोगों को राहत मिल रही है।मध्यप्रदेश में मानसून अगले दो फिलहाल, प्री मानसून प्रदेश को भिगो रहा है।

कहाँ कितने इंच हुई बारिश

गुना 1.70 ,सिवनी 1.10,नौगांव 0.91,बैतूल 0.61,ग्वालियर 0.30,खजुराहो, मलाजखंड 0.27,इंदौर 0.25,टीकमगढ़ 0.12,नरसिंहपुर 0.11
सागर, रायसेन, उमरिया 0.047
दमोह 0.039,जबलपुर 0.019,मंडला 0.007

24-25 जून तक मध्य प्रदेश पहुंचेगा मानसून

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) भोपाल के निदेशक की माने तो “दक्षिण-पश्चिम मानसून के 24 या 25 जून को मध्य प्रदेश में पहुंचने की संभावना है और इसके बाद 26 या 27 जून को राज्य की राजधानी भोपाल में पहुंचने की उम्मीद है।

पिछले साल समय से पहले आया मानसून

गौरतलब हो की पिछले साल मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी थी। दरअसल पिछले साल राज्य में मानसून अपने सामान्य समय से एक दिन पहले 16 जून को पहुंच गया था। 21 जून तक इसने राज्य के 80 फीसदी हिस्से को कवर कर लिया था।

- Advertisement -

इस साल देरी से आया मानसून

- Advertisement -

मानसून अपने सामान्य समय से सात दिन देरी से 8 जून को केरल पहुंचा। शुक्रवार सुबह तक पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसमें गुना जिले में सबसे अधिक 43.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित अन्य जिलों में भी इसी अवधि के दौरान बारिश हुई।

error: Content is protected !!