शांतिधाम में दीवार निर्माण कार्य को क्षति पहुंचाने सरपंच पर लगा आरोप : ग्रामीणों ने बम्हनी सरपंच की शिकायत कर कि कार्यवाही की मांग

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। नगर मुख्यालय अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ददिया में पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में करवाये गये निर्माण कार्य को क्षति पहुंचाने व पोटियापाट का पुनः सीमांकन करवाने को लेकर ददिया सरपंच श्रीमती रिषी पंछी राजेन्द्र भलावी व जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीराम भोयर ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पहुंचकर जनपद पंचायत सीईओ,तहसीलदार लालबर्रा व थाना प्रभारी से बम्हनी सरपंच बी आर ढबाले कि लिखित शिकायत 21/12/2024 व 23/12/2024 को कि गई है।

- Advertisement -

वहीं हम आपको अवगत करा देवें कि बम्हनी सरपंच आये दिन विवादों में रहते हुए अखबारों कि सुर्खियों में रहते हैं तथा ददिया सरपंच के द्वारा पूर्व में भी बम्हनी सरपंच कि लिखित शिकायत निर्माण कार्य को तुड़वाने व पोटियापाट का सीमांकन को लेकर शिकायत कि गई थी और बकायदा हल्का पटवारी व राजस्व अमले के द्वारा मौका स्थल पर पहुंचर सीमांकन भी किया गया था लेकिन ददिया सरपंच व ग्रामीण जन सीमांकन से संतुष्ट नहीं थे वहीं ददिया सरपंच व ग्रामीणों का आरोप था कि पटवारी ने हमारी बातों को नजर अंदाज कर सीमांकन किया है।

- Advertisement -

वहीं शिकायत पत्र में उल्लेख है कि ग्राम पंचायत ददिया के द्वारा 2015-16 में वैनगंगा पोटियापाट पर शांतिधाम के नाम से मनरेगा कार्य स्वीकृत हुआ था जिसकी लागत 4 लाख 99 हजार रुपए थी, जिसका टीएस नंबर 2060051 है ग्राम पंचायत ददिया द्वारा शांति धाम निर्माण कार्य के अलावा पानी के एवं मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए एक दीवार लगभग 30 मीटर बनाई गई थी, जिसे ग्राम पंचायत बम्हनी सरपंच बी आर ढबाले द्वारा ग्राम पंचायत ददिया सरपंच व ग्रामीणों कि बिना अनुमति से तोड़कर गहरा गड्ढा बना दिया गया है। यह कार्य हमारे ग्राम पंचायत की धरोहर थी पानी मिट्टी के कटाव को रोकने वाले निर्माण कार्य को तोड़ने को लेकर लिखित शिकायत कि गई है, वहीं तहसीलदार को भी पुनः सीमांकन करवाने हेतु शिकायत कि गई है।

शिकायत कर कि गई कार्यवाही कि मांग

वहीं शिकायत कर कार्यवाही कि मांग करने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती रिषी पंछी भलावी सरपंच ददिया, मनीराम भोयर जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,कृष्ण कुमार मोहबे पूर्व सरपंच, तुलसीराम बोपचे पूर्व जनपद पंचायत सदस्य, ज्ञानचंद मात्रे पूर्व सरपंच, राजेन्द्र भलावी, प्रमोद हरिनखेड़े, विरेन्द्र बोपचे, नरेंद्र भोयर, प्रेमलाल रहांगडाले, राधेश्याम कड़ोकर,सौरभ लांजेवार, रमेश राणा,मन्नुलाल बोपचे, गणेश आस्वले, मिथलेश ठाकरे, दिनेश बिसेन,खिलेन्द्र मोहबे,गनीराम भोयर,किशन हरिनखेड़े,मिलेन्द्र मोहबे, संजय मेरावी,मानिकराम बोपचे, कमलेश राउत, पन्नालाल ठाकरे, हरिराम लांजेवार, रामचंद्र राजुरकर,विजय नारबोदे सहित अन्य और भी लोगों ने शिकायत कर कार्यवाही कि मांग कि है।

- Advertisement -

- Advertisement -
error: Content is protected !!