भोपाल, राष्ट्रबाण। पूरे मध्यप्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है ऐसे में अगले 5 दिनों तक झमाझम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग के विज्ञानियों के मुताबिक रविवार दोपहर तक पूरे मध्य प्रदेश में मानसून छा गया है।मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने पूरे प्रदेश में आ चुका है। सोमवार से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। वर्तमान में उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं उससे लगे ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ उत्तरी पंजाब से ओडिशा के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र तक बना है, जो उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी मप्र और छत्तीसगढ़ से होकर ओडिशा तक जा रहा है। अरब सागर एवं उससे लगे गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इन चार मौसम प्रणालियों के असर से मानसून को ऊर्जा मिल रही है। इस वजह से सोमवार से भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन,इंदौर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने का सिलसिला शुरू हो सकता है। रुक-रुककर वर्षा का दौर तीन-चार दिन तक बना रह सकता है।
- Advertisement -
कहाँ कितने इंच बारिश..
- Advertisement -
उधर पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सीधी में 44.2, सतना में 42.3, रीवा में 31.6, रतलाम में 25.4, गुना में 22.4, खजुराहो में 18.8, दतिया में 11.8,छिंदवाड़ा में 11.6,खरगोन में 9.8, धार में 6.8, इंदौर में 4.9, सिवनी में 2.8,उज्जैन में 2.4, ग्वालियर में 2.2,भोपाल में 1.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। राजगढ़ में बूंदाबांदी हुई