दमोह, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पुलिस गाड़ी व बाइक सवार युवकों की आमने सामने से टक्कर हो गई,इस हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना होने के बाद मृतक युवकों के परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस वाहन गलत साइड से आ रहा था जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम लगा दिया। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। नोहटा थाना के पटना गांव में रहने वाले बाइक सवार बनवार से बाइक पर करीब 50 लीटर की केन में डीजल लेकर पटना के लिए लौट रहे थे। वहीं बनवार पुलिस चौकी का वाहन गलत दिशा में पटना से बनवार की ओर जा रहा था। परस्वाहा के अंधे मोड़ पर बाइक और पुलिस वाहन की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पटना मानगढ़ निवासी खुब्बी लाल अहिरवार (40) और रत्नेश अहिरवार (35) की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के तुरंत बाद मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुँचे जहां हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे की खबर लगने पर नोहटा थाना प्रभारी विकास चौहान और बनवार पुलिस चौकी बल भी घटनास्थल पर पहुंच गया है। मृतकों के परिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर लिया और पुलिस बिगड़ती स्थिति को नियंत्रण किया।
परिजनों ने की पुलिस की खिलाफ नारेबाजी…
घटना के बाद जहां पुलिस ने मृतकों के शव को चोरी छिपे दोनों पोस्टमार्टम के लिए जबेरा अस्पताल ले गई है। जैसे ही पुलिस अस्पताल पहुँची वहां पहुँचे मृतकों के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जबेरा स्वास्थय केन्द्र में जबेरा, नोहटा, तेंदूखेड़ा, तेजगढ़ और सिग्रामपुर की पुलिस तैनात की गई है और हंगामा अभी भी जारी है। दोनों मृतक आपस में सगे भाई हैंं।
Damoh News: पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत
Highlights
- गलत दिशा से आ रहा था पुलिस वाहन,परिजनों ने हंगामा कर किया चक्का जाम
Leave a comment
Leave a comment