Jabalpur News: फाँसी लगाकर दपन्ति सहित बेटे ने की आत्महत्या

Rashtrabaan
Highlights
  • बच्चे को फंदे पर टँगाकर पति-पत्नी ने भी लगाई फाँसी

    जबलपुर,राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रविवार को एक परिवार के 3 सदस्यों में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना में पति-पत्नी ने पहले अपने बच्चे को फाँसी के फंदे पर लटकाया उसके बाद स्वयं ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा अभी तक आत्महत्या करने का कारण नही बताया है। जबकि तीनो शवों के पास कोई सुसाइड नोट भी नही मिला है। घटना रामपुर के छापर इलाके की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया की परिवार का मकान शुक्रवार रात से बंद था। रविवार को घटना की जानकारी मोहल्ले में रहने वाले मृतक के बड़े भाई ने दी है। पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचकर जांच करने पर पता चला की रविशंकर बर्मन उम्र 40 साल ने अपनी पत्नी पूनम बर्मन (35) और बेटे आर्यन बर्मन (10) के साथ फाँसी लगा ली है। शव एक ही कमरे में फंदे पर मिले हैं। पुलिस ने सबसे पहले बेटे को फंदे से नीचे उतारा, फिर मां और आखिर में पिता को नीचे उतारा। तीनों की लाश सड़ चुकी थी और गंध आ रही थी।

    शुक्रवार को आखरी बार दिखा था परिवार

    स्थानीय लोगों ने बताया की मृतक परिवार को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था। 3 दिन बीत जाने के बाद भी जब परिवार द्वारा घर का दरवाजा नही खोला गया तो रविवार सुबह 11 बजे रविशंकर के बड़े भाई ने दरवाजा तोड़ा, तब घटना का पता लग सका।

    error: Content is protected !!