सिवनी, राष्ट्रबाण। इन दिनों सिवनी के जिला शिक्षा अधिकारी शिवराज सिंह कुमरे अपने औचक निरीक्षण के लिए खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी साइकल से निरीक्षण कर स्कूलों में पहुंच कर अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही का डंडा घुमाना नोटिस जारी करना वर्तमान में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। लेकिन इस कार्यवाही के साथ डीईओ शिवराज सिंह कुमरे दूसरे मामलो को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं।
बता दें की जिला शिक्षा अधिकारी शिवराज सिंह द्वारा विगत दिनों कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया गया था जिसे अखबारों के पन्नो पर तारीफों के साथ जगह मिली किन्तु दूसरी तरफ शहर से लगे स्कूल की शिक्षा व्यवस्था के चौपट हाल में भी सवाल उठ रहे है। जिला शिक्षा कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी के चलते शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। शिक्षक अपनी मनमर्जी स्कूल में जा रहे है तो मनमर्जी से स्कूल से गायब हो रहे है। शिक्षकों की मनमर्जी से स्कूल की शिक्षा चरमरा गई है और छात्रों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। उत्कृष्ट विद्यालय की बदहाल शिक्षा व्यवस्था को देखते नगर के एक युवा शुभम खवासे ने सीएम हेल्प लाइन पर शिक्षकों के अनुपस्थित होने की शिकायत की गई है। यह शिकायत आज भी कार्यवाही का इंतजार कर रही है लेकिन शिक्षा अधिकारी शिवराज सिंह कुमरे निरीक्षण के नाम पर फोटो सेशन कर सिर्फ तारीफ छपवाने में मशगूल है।
- Advertisement -
विकासखंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में शिक्षक मिले अनुपस्थित
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में शिक्षकों की मनमानी चरम पर है। भले ही शासन प्रशासन की ओर से शिक्षकों के विद्यालय आने-जाने के समय को लेकर बार-बार आदेश जारी किए जाते हैं परंतु अपने गैर जिम्मेदार व्यवहार के कारण शिक्षक समय बेसमय शाला आते हैं इसका उदाहरण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी है जहां शिक्षकों की लैप[लापरवाही आए दिन देखने को मिल सकती है। इसी संबंध में शुभम खवासे के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई। शिकायत में बताया गया की उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मनमानी करते हुए देरी से स्कूल पहुंच रहे है और स्कूल समय से पहले स्कूल से गायब हो जाते है। जिस पर कार्यवाही करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें 10:30 बजे विद्यालय के आठ शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। इनके संतोषप्रद जवाब न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवहि की बात कही गई है। अनुपस्थिति शिक्षकों में श्रीमती कल्पना भार्गव, श्रीमती शाहिद खान, श्री राम ठाकुर, श्रीमती भानु पवार, श्रीमती मृदुला तिवारी, उमाशंकर, ममता अहिरवार, प्रियंका कुशवाहा शामिल हैं।
- Advertisement -
यह भी बना है चर्चा का विषय
विभागीय सूत्रों की माने तो जिला शिक्षा अधिकारी शिवराज सिंह द्वारा औचक निरीक्षण के बाद कार्यवाही के नाम पर जम कर वसूली की जा रही है। यही वजह है की शिवराज सिंह कुमरे द्वारा अपने कार्य में लापरवाही करने वाले शिक्षकों को नोटिस तो जारी किये लेकिन उन पर कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही देखने को नहीं मिली है। बता दें कि इसके पूर्व भी शिवराज सिंह पर कार्यवाही के नाम पर परेशान करने, वेतन रोकने, रिटार्ड कर्मचारी से काम के बदले पैसे मांगने और एक ढाबा में शराब पी कर हुड़दंग करने के आरोप लग चुके है।