सिवनी, राष्ट्रबाण। युवाओ में पैसा कमाने की हवस ने उन्हें गैरकानूनी काम करने को मजबूर कर दिया है। तो वही कुछ युवा पैसे कमाने के शॉर्टकट तरीका अपनाते हुए जुआ, सट्टा जैसी लत में फस जाते है और कर्ज के बोझ में दब कर अपनी जान देने को मजबूर होते है। मामला सिवनी कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक युवक अपनी क्रिकेट सट्टा खेलने की लत में लाखो रूपये हार गया, तीन दुकान क्रिकेट सट्टा में हारते हुए उसे बेच कर क्रिकेट सट्टा बुकी के कर्ज से उद्धार नहीं हो सका तो जहर खा कर आत्महत्या करने को विवश हो गया।
जानकारी के अनुसार कल दिनांक 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार को एक युवक ने क्रिकेट सट्टा बुकी की प्रताड़ना से जहर खा लिया जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। बताया जाता है की युवक के जहर खाने के बाद क्रिकेट सट्टा बुकी ने युवक के बड़े भाई को एफआईआर ना कराने के लिए युवक का कर्ज माफ़ करते हुए नागपुर में इलाज कराने के लिए पैसा दिया। वर्तमान में युवक का इलाज नागपुर में चल रहा है। क्रिकेट सट्टा बुकी का नाम दयाराम बताया जा रहा है, जानकारों की माने तो दयाराम का क्रिकेट सट्टा का कारोबार में बड़ा नेटवर्क है।
- Advertisement -
लाखो रूपये हार गया युवक, बेच दी तीन दुकान
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने क्रिकेट सट्टा में लाखो रूपये दयाराम के पास हार गया, उसका कर्ज चुकाने के लिए युवक अपनी तीन दुकानों को बेच दिया किंतु उसके बाद भी वह दयाराम का कर्ज नहीं चूका सका तो मजबूरन उसे जहर खाना पड़ा।
पुलिस को नहीं खबर
सूत्रों की माने तो जहर खुरानी की खबर पुलिस प्रशासन को भी नहीं है। यह पूरा मामला पुलिस से छुपाते हुए युवक को नागपुर के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। सिवनी पुलिस अगर पुरे मामले की जानकारी एकत्र कर जाँच करेगी तो क्रिकेट सट्टा बुकी के और भी राज से पर्दा उठेगा।