सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले के बरघाट क्षेत्र से गौवंश तस्करी और गौहत्या की घटना हमेशा सुर्खियों पर रहती है। बरघाट विकासखंड अंतर्गत आने वाले अरी थाना क्षेत्र में विगत दिनों अलग-अलग स्थानों में गौहत्या कर शरीर के अंगों को फेकने के मामला सामने आ रहे थे जिसकी जानकारी विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा प्रशासन को दी जा रही थी लेकिन प्रशासन द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस घटना पर विहिप और बजरंग दल सयुक्त रूप से बरघाट बंद का आव्हान किया है और इससे संबंधित ज्ञापन एसडीएम बरघाट को सौंपकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उनके विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही किये जाने की मांग की गई।
- Advertisement -
ज्ञापन में बताया गया कि अरी थाना क्षेत्र के ग्राम अमराई टोला में विगत 04 जुलाई 2023 मंगलवार को सड़क की पटरी के किनारे 10 गाय के सिर काटकर फेंक दिए गये थे इसके अलावा अरी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 16 में गोवर्धन साहू के कुओं में गौवंश का एक सर काटकर डाल दिया गया था। पवित्र सावन माह के प्रथम दिन इस प्रकार की घटना करके समस्त हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करते हुए हिन्दू समाज व पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी गई है। गौवंश से स पूर्ण हिन्दु समाज की आस्था निष्ठा जुड़ी हुयी है।
- Advertisement -
संगठन का कहना है कि इस प्रकार खुले आम गौवंश की निर्मम हत्या कर सड़को प्लाटो, कुआ व खेतों में फेंकने से संपूर्ण हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात किया गया है। विश्व हिन्द परिषद, बंजरंग दल एवं संपूर्ण हिन्दु समाज इस घटना को लेकर 06 जुलाई को बरघाट बंद का आव्हान करते है । उक्त विषयों को लेकर विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल एवं संपूर्ण हिन्दू समाज पुलिस प्रशासन से मांग करता है कि कठोरता के साथ गौवंश की तस्करी एवं हत्या पर रोक लगायी जायें एवं आरोपियों की तलाश कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तारी की जाये।