Indore News: इंदौर में भी आदिवासी युवक के साथ हैवानियत, पिटाई का वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार

Rashtrabaan

इंदौर,राष्ट्रबाण। सीधी के पेशाब कांड के बाद इंदौर में आदिवासी के साथ हैवानियत का मामला चर्चाओं में हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना के बाद आदिवासी संगठन जयश ने तुरंत इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। घटना शुक्रवार देर रात 9:00 से 9:30 बजे की है जब राऊ थाना क्षेत्र के समीप ट्रेजर फेंटेसी के समीप गाड़ी से गुजर रहे अंतर सिंह और उसका भाई शंकर डावर की गाड़ी फिसल गई। इसके बाद ट्रेजर फेंटेसी के गार्ड से विवाद हो गया। पीड़ितों का कहना है कि वे धार जिले के रहने वाले हैं। गार्ड सुमित चौधरी काफी शराब में था। उसका विवाद अंतर सिंह से हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गार्ड सुमित ने अंतर सिंह को अंदर ले जाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ देर बाद उसका भाई शंकर भी उसको ढूंढने आया। इसके बाद गार्ड ने उसे भी बंधक बना लिया और दोनों भाइयों को बुरी तरह से पीटा। वे देर रात 4:00 से 5:00 बजे के करीब मौका मिलते ही वहां से भागे और पूरे घटनाक्रम की सूचना अपने परिजनों को दी। पुलिस ने तीनों आरोपी सुमित चौधरी जयपाल बघेल और प्रेम परमार को गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!