भोपाल,राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के पूरे जिलों में मानसून ने मजबूत पकड़ बना ली है ऐसे में लगभग सभी जिलों में बारिश का रौद्र रूप देखा जा रहा है मैं मौसम विभाग के अनुसार आज यानी कि रविवार को मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा जेलो यानी 31 जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, डिंडोरी और सिवनी में बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है। भोपाल, उज्जैन, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, शहडोल संभाग के कुछ जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। इंदौर-उज्जैन शहर में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी 3 सिस्टम एक्टिव हैं। इस कारण अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि यह दौर आगे भी जारी रहेगा। ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने से अगले 3 से 4 दिन तक तेज बारिश होने के आसार हैं।
सागर में बाढ़ जैसे हालात..
सागर में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है। यहां दो दिन में 6.51 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। 5.59 इंच पानी तो एक दिन में गिर गया। बड़वानी में राजघाट स्थित पुराने पुल से नर्मदा नदी खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर बह रही है। यह पुल 127.50 मीटर पानी आने पर डूबता है। मंदसौर में शिवना, रायसेन में बीना उफनी हुई हैं। टीकमगढ़ में धसान नदी पर बने बान-सुजारा बांध के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। बेतवा का भी जलस्तर बढ़ गया है।
कहाँ कितने इंच हुई बारिश…
भोपाल सिटी 0.92 ,सागर 0.92,मलाजखंड 0.74,नर्मदापुरम 0.65,सिवनी 0.58,भोपाल 0.52,मंडला 0.44,दमोह 0.43,बैतूल 0.39,रायसेन 0.37 ,इंदौर 0.36, खजुराहो 0.30, नरसिंहपुर 0.27 , नौगांव 0.22, उमरिया 0.22 ,धार 0.22,सीधी 0.18,शिवपुरी 0.15,सतना 0.14 ,छिंदवाड़ा 0.07,ग्वालियर 0.04,उज्जैन 0.01 इंच बारिश दर्ज की गई है।
13 प्रतिशत तक बरस चुकी हैं एमपी में बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पिछले 1 माह में में यानिकी 1 जून से अब तक सामान्य से 13 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। मध्यप्रदेश के जिलों की बात करें तो सबसे ज्यादा सिवनी में करीब 22 इंच बारिश हो चुकी है। नरसिंहपुर में 19 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सागर, मंडला और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां 16 इंच या इससे ज्यादा बारिश हुई है। दूसरी ओर, अशोकनगर, रीवा, सिंगरौली, टीकमगढ़, अशोकनगर, खंडवा और खरगोन ऐसे जिले हैं, जहां अब तक 8 इंच बारिश भी नहीं हुई है।