Chhindwara News: पैसा डबल करने के नाम पर युवती से 60 हजार की चार सौ बीसी, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Rashtrabaan

छिंदवाड़ा,राष्ट्रबाण। परासिया थाना की बड़कुही चौकी अंतर्गत एक युवती का पैसा डबल करने का झांसा देकर उससे 60 हजार की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस 420 के लिए बाकायदा ठगों द्वारा युवती के साथ फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया गया। पहले 2 आरोपियों द्वारा युवती से पैसे लिए गए जिसके बाद उन्ही के 2 साथी नकली पुलिस बनकर उन्हें गिरफ्तार करके ले गए। बाद में जब युवती को पता चला कि 2 आरोपियों में से एक आरोपी पुराना ठग है तो वह पुलिस के समक्ष पहुँची, जहां पुलिस ने मामले की जांच कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल पहुँचा दिया है। जानकारी में परासिया एसडीओपी जितेंद्र जाट ने बताया कि भोपाल में नर्सिंग कोर्स करने वाली छात्रा ने 10 फरवरी को शिकायत दर्ज कर बताया कि उसने बड़कुही निवासी केदारनाथ बानवंशी को 20 हजार रुपए दिए थे, जिसे उसने एक मशीन के जरिए डबल करने की बात कही थी, लेकिन किसी कारण वश वह उन पैसों को डबल नही कर पाया, जबकि दूसरे दिन केदारनाथ ने उसे 40 हजार रुपए लेकर आने के लिए कहा, जब वह 40 हजार रुपए लेकर पहुँची तो, अचानक ही वहां 2 पुलिस कर्मी पहुँच गए। युवती कुछ समझ पाती इससे पहले फर्जी पुलिस कर्मी केदारनाथ को अपने साथ लेकर चली गई। बाद में जब उसे पता चला कि केदारनाथ अक्सर लोगों के साथ चार सौ बीसी करता रहता हैं, इसके बाद उसने बड़कुही चौकी पहुँचकर इसकी शिकायत की, जहां पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इन आरोपियों पर हुआ मामला दर्ज…

पुलिस ने इस पूरे मामले में केदारनाथ बानवंशी उम्र 50 साल निवासी बड़कुही, कमलेश उर्फ बंटी, राकेश एवं शुभम को गिरफ्तार किया है। जिन पर धारा 420, 170, 171,120 बी, 506 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पहुँचा पेश किया गया, जहां से उनका जेल वारंट काटा गया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

केदारनाथ पर पहले से अन्य ठगी के मामले…

दरअसल चार सौ बीसी के उक्त मामले में पुलिस ने जिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, उनमें से केदारनाथ द्वारा पहले भी ठगी के मामलों को अंजाम दिया गया है। 2015, 2016 एवं 2018 में भी केदारनाथ द्वारा चार सौ बीसी की घटना को अंजाम दिया था।

मशीन भी पुलिस ने की जप्त..

दरअसल पकड़ाए चारों आरोपियों द्वारा जिस मशीन के जरिये पैसे डबल करने की बात कही जा रही थी, पुलिस ने उस मशीन को भी जप्त किया है। मशीन को देखने से साफ समझ आ रहा है कि वह एक लोहे की पेटी है। जिसके जरिए वह प्रार्थी युवती को ठगी का शिकार बना रहे थे। जबकि जब युवती ने ठगों को पहली बार 20 हजार दिए थे तब आरोपियों ने मशीन से धुंआ निकलने का बहाना बताकर खराब होने की बात कही थी।

- Advertisement -
error: Content is protected !!