सरकारी योजनाओं के तहत सैकड़ो डॉक्टरों को ठगने वाला महाठग धराया

Rashtrabaan
Highlights
  • हेल्थ डिपार्टमेंट का अफसर बन डॉक्टर से 1.80 करोड़ ठगे

राजस्थान,राष्ट्रबाण। सरकारी योजनाओं के नाम पर डॉक्टरों को अपना निशाना बनाने वाला महा ठग आज पकड़ा गया है। दरअसल इस महाठग ने सैकड़ों डॉक्टर्स से करोड़ों रुपए का फ्रॉड किया है। उसे आज जयपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है। ठग अंकित जायसवाल उर्फ सुमित जायसवाल (32) लखनऊ (उत्तरप्रदेश) में टेडी बाजार रकाबगज का रहने वाला है। उसे लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। अंकित के खिलाफ सिरसी रोड स्थित राजगिरीश हॉस्पिटल के डॉ. रजन अग्रवाल ने 8 फरवरी को बिंदायका थाने में FIR दर्ज करवाई थी। आरोपी अंकित जयसवाल, उसकी मां सुमन, भाई शोभित और पत्नी संध्या दुबे ने पीड़ित को कॉल कर गुमराह किया था। पीड़ित के हॉस्पिटल आकर मुलाकात की। आरोपी ने खुद की रजिस्ट्रर्ड निवेश कंपनी होने की बात बताकर 20-30 प्रतिशत प्रोफिट का झांसा दिया। धोखा देकर 1.80 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। रिपोर्ट मिलने के बाद SI छगन लाल डांगी व हेड कॉन्स्टेबल छोटूराम ने लखनऊ उत्तर प्रदेश जाकर शातिर की तलाश शुरू की। बार-बार मोबाइल नंबर और ठिकाने बदलने के कारण काफी समय तक पुलिस को चकमा देता रहा। दरअसल यह ठग उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान और हरियाणा में भी ठगी की सैकड़ों वारदात कर चुका है। पुलिस पकड़ से बचने के लिए वह बार-बार ठिकाने बदलता रहता है। परिवार और रिश्तेदारों से भी कॉन्टैक्ट नहीं रखता था। रात के समय क्लब, बार और रेस्टोरेंट में छिपकर रहता था। पुलिस टीम ने काफी प्रयास के बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दबिश देकर आरोपी अंकित जायसवाल को अरेस्ट किया।

- Advertisement -

योजनाओं का पैसा पास करवाने के नाम पर करता था ठगी..

- Advertisement -

ठग अंकित जायसवाल से पूछताछ में सामने आया है कि वह उत्तर प्रदेश में बैठकर ठगी करता था। ऑनलाइन हॉस्पिटल की जानकार लेता था। फिर किसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी योजनाओं से जुड़े प्राइवेट हॉस्पिटलों से कॉन्टैक्ट करता। खुद को हेल्थ डिपार्टमेंट का जूनियर अकांउटेंट होना बताता। योजनाओं का पैसा पास करवाने के नाम पर जुड़े हॉस्पिटलों के डॉक्टर्स को कॉन्टैक्ट कर लालच देता। कॉन्टैक्ट के दौरान डॉक्टर्स को खुद का नाम अंकित, सुमित, आकाश पांडे, संजय, सुनील, शोभित वगैराह बताता था। अलग-अलग फेक नामों से सिमों से डॉक्टर्स से कॉन्टैक्ट कर बकाया बिल पास करवाने का लालच देता। खुद के, अपनी मां सुमन, भाई शोभित, दादी मुन्नी के बैंक अकाउंट के नाम का QR कोड भेजकर डॉक्टर्स से लाखों रुपए जमा करवा लेता। विश्वास में लेने के लिए फेक रूप से विभिन्न बैंकों की मोहर बैंक स्लिप पर लगाकर डॉक्टर्स को भेजता था। डॉक्टर्स को उसके बैंक अकाउंट में पैसा जमा होने का विश्वास करके ठगी करता।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!