Gwalior News: खटीक समाज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को तोहफे में दे रहे थे बकरा, स्वीकार कर वापस भेजा

Rashtrabaan

ग्वालियर, राष्ट्रबाण। अपने लगातार दौरे कार्यक्रम में ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय ग्वालियर के दौरे पर हैं। जहां वह अलग अलग कार्यक्रमों में पहुँचकर लोगों से भेंट कर रहे हैं। इस दौरान वह खटीक समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। जहां सिंधिया का खटीक समाज की तरफ से एक ऐसा तोहफा मिला, जिसे उन्होंने हाथ लगाकर वापस कर दिया। दरअसल खटीक समाज ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को उनका प्रतीक बकरा भेंट किया जिसे उन्होंने हाथ लगाकर वापस कर दिया। आपको बता दे कि ग्वालियर जिले में इस समय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले दो दिन से समाज के अलग-अलग संगठनों से मुलाकात कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। इसी दौरान सिंधिया के कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक समुदाय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बकरा भेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल सिंधिया खटीक समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे। जहां उन्हें खटीक समाज के लोगों ने बकरा भेंट किया। बताया जाता है कि खटीक समाज का प्रतीक चिन्ह बकरा है। इसलिए उन्होंने प्रतीक चिन्ह की बकरा भेंट किया।

- Advertisement -
error: Content is protected !!