ग्वालियर, राष्ट्रबाण। ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है यहां एक फरियादी के साथ उसके ही एक रिश्तेदार और ज्वेलर्स के द्वारा 35 तोला सोने की धोखाधड़ी की गई है। फरियादी को नकली सोना थमा कर सोने के फर्जी बिल थमा दिए गए। बाद में जब मामले का खुलासा हुआ तो पीडि़त ने इसकी जानकारी मुरार थाना पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस ने घोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुरार के छह नंबर चौराहे के पास रहने वाले सुनील किरार ने अपनी बेटी की शादी के लिए 25 जून 2018 को अपने रिश्तेदार प्रदीप किरार की मदद से लश्कर क्षेत्र टोपी बाजार स्थित एपी ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश अग्रवाल से 35 तोला सोने के जेवरात लिए थे। दुकान संचालक ने बिल भी दिया था। बाद में सोने में गड़बड़ निकली (नकली) और बिल भी फर्जी निकले। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई और पुलिस विवेचना में जुटी है।
Gwalior News: बेटी की शादी के लिए खरीदा 35 तोला सोना निकला नकली
Highlights
- नकली को असली बताकर करोड़ों की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज