Agar Malwa News: हिन्दू देवी-देवता के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़का आक्रोश

Rashtrabaan
Highlights
  • हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने देर रात किया थाने का घेराव, आरोपी का मकान ढहाने की रखी मांग

आगर मालवा। महाकाल की नगरी उज्जैन में आपत्तिजनक बयान के बाद अब प्रदेश के आगर मालवा में आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में युवकों ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नाराज हो गए और देर रात बड़ी संख्या में थाने का घेराव कर नारेबाजी की। मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी नलखेड़ा पहुंचे। मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच ने नलखेड़ा थाना प्रभारी को अयोध्या बस्ती नलखेड़ा में रहने वाले जावेद और साथियों असलम और बंटी पर कार्यवाही को लेकर आवेदन दिया है। जिस पर पुलिस ने जावेद पिता आशिक मेव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नलखेड़ा पहुंची एसडीएम किरण बरबड़े को भी हिंदू जागरण मंच ने आवेदन देकर आरोपी युवक के मकान तोडऩे की मांग की है। जिस पर एसडीएम ने विधिवत सीमांकन कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -

error: Content is protected !!