झाबुआ, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 15 अगस्त परेड रिहर्सल के दौरान एक आरक्षक की तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। इससे पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर व्याप्त है। बताया जा रहा है कि झाबुआ कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक संतोष गोस्वामी की तबियत बिगडऩे से मौत हो गई। मौत किस कारण से हुई है। अभी इसका पता नहीं चल पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 15 अगस्त के लिए परेड रिहर्सल के दौरान आरक्षक गोस्वामी के सिर में अचानक दर्द और सीने में खिंचाव की शिकायत हुई। इसके बाद वह जमीन में गिर गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने संतोष गोस्वामी को आनन-फानन में परेड ग्राउंड से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद आरक्षक को मृत घोषित कर दिया। मृतक आरक्षक संतोष गोस्वामी की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। वह पिछले 6 महीने से कोतवाली थाने में पदस्थ थे। आरक्षक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और पुलिस अधीक्षक अगम जैन भी अस्पताल पहुंचे। आरक्षक की मौत पर पूरे पुलिस महकमें में शोक की लहर व्याप्त है। फिलहाल आरक्षक की मौत किस वजह से हुई अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
Jhabua News: परेड रिहर्सल के दौरान आरक्षक की बिगड़ी तबीयत, मौत
Highlights
- झाबुआ का मामला, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत