Seoni News : केवलारी बीआरसी सतीश साहू पर अवैध वसूली के लगे गंभीर आरोप; जन शिक्षकों को षडयंत्र पूर्वक झूठा प्रतिवेदन पेश कर प्रतिनियुक्ति हुई समाप्त, कलेक्टर से हुई शिकायत

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। मामला सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील केवलारी का है जहां पर जन शिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलारी में जन शिक्षक के पद पर पदस्थ कुमारी प्रतिभा दुबे द्वारा बीआरसी केवलारी के पद पर पदस्थ सतीश साहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिवनी जिला कलेक्टर से शिकायत दर्ज करवाई गई है।

- Advertisement -

आपको बता दें कि उक्त महिला जन शिक्षक ने अपने पत्र पर उल्लेख किया है कि, केवलारी बीआरसी सतीश साहू द्वारा उन पर लंबे समय से दबाव बन जा रहा था, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था ,कि उनके जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों से कार्यालय केवलारी बीआरसी द्वारा जारी स्पष्टीकरण पत्र के ऐवज में मोटी रकम वसूल कर उन्हें दिया जाए ! एवं जो शासकीय शिक्षक पैसे से देने से इनकार कर दें उनके खिलाफ कमियां निकलकर कार्यवाही पत्र प्रस्तुत करने के मौखिक आदेश दिए जाते थे ।

- Advertisement -

किंतु जन शिक्षक कुमारी प्रतिभा दुबे की माने तो केवलारी बीआरसी सतीश साहू के द्वारा शासकीय विद्यालयों से जबरन करवाई जा रही अवैध वसूली से इनकार कर दिया गया तो, आवेश में आकर केवलारी बीआरसी सतीश साहू द्वारा कुमारी प्रतिभा दुबे का झूठा प्रतिवेदन कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी में पदस्थ जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी सिवनी महेश बघेल के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया एवं इस प्रतिवेदन को जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी सिवनी द्वारा बगैर जांच किए सिवनी जिला कलेक्टर महोदया के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया जहा कुमारी प्रतिभा दुबे की प्रति नियुक्ति समाप्त कर दी गई ,इस संबंध में कुमारी प्रतिभा दुबे द्वारा दिनांक 11/01/2025 को सिवनी जिला कलेक्टर से शिकायत दर्ज कर जांच एवं उनके प्रति नियुक्ति को यथावत रखने की मांग की गई है ।

कारण बताओं नोटिस जारी कर किया जाता है अवैध वसूली ?

अनेक शासकीय शिक्षकों ने हमें नाम न छापने की शर्त पर बताएं कि केवलारी बीआरसी सतीश साहू सुबह 10:30 बजे शासकीय विद्यालय निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं, विद्यालय में अनेक कमियां निकालते हैं, संबंधित शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करते है उसके ऐवज में पैसे की मांग करते हैं, अन्यथा कार्यवाही प्रस्तावित करने का दबाव बनाते हैं, जिसके कारण शिक्षकों को मजबूरन पैसे देना पड़ता है । इन आरोपों में कितनी सच्चाई हैं इसके लिए शिक्षा विभाग के आला अधिकारी अपने वातानुकूलित दफ्तरों से बाहर निकल कर, जांच करें तो स्पष्ट हो जाएगा कि केवलारी बीआरसी सतीश साहू द्वारा उनकी पदस्थापना के उपरांत कितने शासकीय शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है? एवं कितने शिक्षकों के खिलाफ वरिष्ठ कार्यालय में कार्यवाही प्रस्तावित की गई है? तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ।

- Advertisement -
इनका कहना है
बीआरसी सतीश साहू सर ने मुझे कहा कि मेरे द्वारा जिन-जिन शासकीय विद्यालयों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है उन स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों से मुझे पैसे लाकर दो, अन्यथा में आपकी प्रति नियुक्ति समाप्त करवा दूंगा ! मैने उनके द्वारा करवाई जा रही जबरन अवैध वसूली से इनकार कर दिया , जिसके कारण मेरी प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई ।
-कुमारी प्रतिभा दुबे, पूर्व जन शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवलारी।
TAGGED:
error: Content is protected !!