इंदौर, राष्ट्रबाण। देश का सबसे स्वच्छ शहर और मप्र की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला इंदौर अब अपराधों का गढ़ बन चुका है। जहां बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। देर रात मामूली बात को लेकर 2 बदमाशों ने एक सिविल इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजाा है। जिसके बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी गई है। मिली जानकारी अनुसार मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां अतुल जैन अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर घर जा रहा था। इस दौरान एक्टिवा पर सवार दो बदमाश तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर हुड़दंग मचा रहे थे। सिविल इंजीनियर अतुल ने गाड़ी सही से चलाने की बात को लेकर रोका, तो बदमाशो ने चाकुओं से अतुल को मौत के घाट उतार दिया। तो वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जबकि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
Indore News: इंदौर में इंजीनियर को हुड़दंगियों ने उतारा मौत के घाट
![](https://rashtrabaan.in/wp-content/uploads/2023/08/indr.jpg)
Highlights
- सड़क पर गाड़ी से हुड़दंग मचा रहे बदमाशों को रोका तो कर दी हत्या