Raisen News: 66 वर्ष के बुजुर्ग ने खुद को किया आग के हवाले

Rashtrabaan
Highlights
  • रायसेन का मामला, गंभीर बीमारी से परेशान होकर उठाया कदम

रायसेन, राष्ट्रबाण। अकसर हमनें देखा है कि बीमारी छोटी हो या कोई बड़ी बीमारी हो पर किसी भी प्रकार की बीमारी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अकसर यह भी देखने को मिलता है कि किसी गंभीर बीमारी चलते लोग आत्महत्या जैसे कदम भी उठा लेते है। कुछ ऐसा ही ताजा मामला रायसेन जिले का सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग ने अपने ही घर के आंगन में खुद को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से किसी गंभीर बीमारी से परेशान था। जिसके चलते बुजुर्ग ने यह कदम उठाया। मिली जानकारी अनुसार रायसेन जिले के जुनिया गांव के राजीव नगर टोला निवासी 66 वर्षीय रामचरण किसी गंभीर बीमार से ग्रसित थे और वह इस बीमारी काफी पेरशान बताए जा रह थे। शुक्रवार देर रात कच्चे मकान के बाहर आंगन में उन्होंने खुद को आग लगा ली। जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

error: Content is protected !!