Bhopal News: पटवारी परीक्षा के चयन के बाद सीएम का एक्शन: पटवारी नियुक्तियों पर लगाई गई रोक

Rashtrabaan

भोपाल, राष्ट्रबाण। पटवारी परीक्षा की चयन प्रक्रिया में लगातर विरोध प्रदर्शन के बाद सीएम शिवराज ने एक्शन लिया है। अब पटवारी परीक्षा के रिजल्ट की फिर से जांच की जाएगी। वहीं सभी पटवारी नियुक्तियों पर रोक लगा दी जाएगी। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने पटवारी परीक्षा में हुई नई नियुक्तियों को लेकर भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद सीएम शिवराज ने कहा कि एक सेंटर के रिजल्ट की फिर से जांच होगी। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, ‘कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूं। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।’
दरअसल पटवारी परीक्षा के बाद आए रिजल्ट के बाद कांग्रेस ने पटवारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़ा किया है। जबकि गुरुवार को हजारों छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर पटवारी चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए थे। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि टॉप 10 चयनित उम्मीदवारों में से सात ने एक ही सेंटर पर परीक्षा दी थी। कांग्रेस ने यह दावा किया है कि जिस सेंटर से सात उम्मीदवार टॉप 10 में जगह बनाए हैं वह एक भाजपा विधायक का कॉलेज है। ऐसे में अब सीएम शिवराज ने पटवारी चयन परीक्षा में हुई नई नियुक्तियों पर रोक लगा दिया है। साथ ही शिवराज ने उस सेंटर के रिजल्ट को फिर से जांच करने का आदेश दिया है जिसे लेकर कांग्रेस आरोप लगा रही है।

- Advertisement -

गृह मंत्री मिश्रा ने कांग्रेस के आरोप को बताया तथ्यहीन

- Advertisement -

गौरतलब है कि छात्रों के हंगामे एवं कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना बयान जारी किया था,जिसमे उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा था की पटवारियों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए सभी आरोप भ्रामक और तथ्यहीन हैं। नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस पर सीरीज में झूठ बोलने का आरोप लगाया था। एक ही सेंटर से 7 टॉपर्स वाले सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सभी टॉपर्स ने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी थी। कांग्रेस के दिग्गज नेता और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ पर अटैक करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘कमलनाथ जी ने अपने कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी। कांग्रेस को तकलीफ इस बात से है कि शिवराज जी एक लाख नौकरी दे रहे हैं हैं।’

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!