Jabalpur News: भाजपा नेत्री सना खान हत्याकांड: सना के पति अमित का होगा नार्को टेस्ट

Rashtrabaan
Highlights
  • नागुपर पुलिस ने कोर्ट में लगाई अर्जी

जबलपुर, राष्ट्रबाण। भाजपा नेत्री सना उर्फ हिना खान की 2 अगस्त को हत्या हुई थी। जिसके बाद अब तक सना का शव पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। इस वारदात में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद अब सना के हत्याकांड में नया मोड़ प्रकाश में आया है। नागपुर पुलिस आरोपी अमित साहू का नार्को टेस्ट कराना चाहती है। कोर्ट में टेस्ट की मंजूरी को लेकर अर्जी लगी हुई है। वहीं अब तक सना खान का शव नही मिला हैं। भारतीय जनता पार्टी नेता सना उर्फ हिना खान की हत्या के मामले में नागपुर कोर्ट में नार्को टेस्ट के मंजूरी की अर्जी लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि नार्को टेस्ट में कुछ और नाम सामने आ सकते है। 12 अगस्त को पति अमित साहू सहित कुल 5 आरोपी नागपुर जेल में बंद है। गौरतलब है कि 2021 में अमित और सना की फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी और बाद में अमित ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर सना खान से अप्रैल 2023 में कोर्ट मैरिज की थी। तो वहीं नागपुर की भाजपा नेत्री हत्याकांड मामले में सना खान की मां मेहरुन्निसा खान ने नागपुर पुलिस पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे नागपुर पुलिस पर पुरा यकीन है। एक ना एक दिन सना खान की लाश जरूर मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि नागपुर पुलिस पुरे आरोपियों को जेल के अंदर करेगी। सना की मां ने कहा की ये नागपुर पुलिस है जिसका डंका पुरे देश में बजता है। मुझे देश के कानून व्यवस्था पर पुरा भरोसा है।

error: Content is protected !!