दंतेवाड़ा, राष्ट्रबाण। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां पर बारसूर थाना क्षेत्र के कोडनार घाट में नाव पलटने से इसमें सवार सात लोग लापता हो गए हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति बचकर नदी से बाहर आ गया है। वहीं दो लोगों की पेड़ के सहारे खुद बचाने की तस्वीर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ जब सभी ग्रामीण बारसूर साप्ताहिक बाजार से वापस लौट रहे थे। बता दें कि इंद्रावती नदी में इस समय पानी अधिक है, इससे नाव पलट गई। इससे पहले भी कई बार इंद्रावती नदी में नाव पलटने से हादसा हो चुका है। फिलहाल इस हादसे में लापता ग्रामीण कौन से गांव के है, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा ने गोताखोर सहित पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई है। और लोगों को खोजबीन शुरु हो गई है। दरअसल, इंद्रावती नदी पर दंतेवाड़ा जिले में अबूझमाड़ को जोड़ने दो पुल बने हुए हैं, पर कई गांव की दूरी इन पुलों से अधिक होने के चलते ग्रामीण अभी भी डोंगी से ही इंद्रावती नदी को पार करते हैं। जिसके कारण अक्सर हादसे होते हैं। इंद्रावती पार से सबसे अधिक शुक्रवार को बारसूर साप्ताहिक बाजार के दिन ग्रामीण नाव से नदी पार करते हैं। नाव से नदी पार करने में पहले भी दर्जनों बार इस नदी में हादसे हो चुके हैं जिसमे कई लोगों की जान जा चुकी है।