Jabalpur News: सोशल मीडिया का शिकार हुआ बुजुर्ग, फेसबुक में दोस्ती के बाद युवकों ने बना ली गंदी फ़िल्म

Rashtrabaan

जबलपुर, राष्ट्रबाण। राजधानी जबलपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां कुछ युवकों ने रिटायर्ड एलआईसी अधिकारी के साथ दोस्ती की और फिर एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला प्रदार्थ पिलाकर बुजुर्ग का न्यूड वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद दोनों युवक बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर रुपए हड़पने लगे। अब तक दोनों युवकों बुजुर्ग को डरा धमका कर ब्लैकमेल कर 69 लाख रुपए हड़प लिए। आखिरकार बुजुर्ग ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पुलिस की संरक्षण में पहुंच गया और दोनों युवकों की शिकायत कर दी। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दोनों युवकों की तलाश में टीम लगा दी है। बुजुर्ग ने बताया कि यहां गोटेगांव के दो शातिर युवकों ने पहले तो उससे दोस्ती की और जब उन्हें लगा कि वह विश्वास करने लग गए हैं तो मिलने के बहाने उनके घर पहुंचे गए। वहां बात करने के दौरान नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवकों ने न्यूड वीडियो बना लिया। बाद में दोनों शातिर युवक वीडियो दिखाकर बुजुर्ग अधिकारी को ब्लैकमेल करने लगे।

- Advertisement -

फेसबुक में हुई थी दोस्ती…

- Advertisement -

बुजुर्ग रिटायर्ड अधिकारी ने बताया कि 2020 में उनके फेसबुक के माध्यम से प्रदीप पटेल से दोस्ती हुई थी। बाद में युवकों और बुजुर्ग के बीच बातचीत शुरू हो गई। अधिकारी ने सेवानिवृत्त होने के बाद नेटवर्किंग का काम करना शुरू किया था। इस काम में प्रदीप पटेल ने भी जुड़ने की मंशा जताई तो उन्हें अपने घर मदन अमानपुर स्थित घर बुलाया। इस दौरान प्रदीप के साथ उसका दोस्त विक्रम सिंह भी साथ था। बातों ही बातों में प्रदीप ने कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया। जिसके बाद बुजुर्ग बेहोश हो गया। कुछ देर बाद जब होश आया तो वह निर्वस्त्र हालत में था।

error: Content is protected !!