MP News : समर्थन मूल्य पर खरीदी जाये धान, सांसद को सौंपा ज्ञापन

Rashtrabaan

लालबर्रा/बालाघाट, राष्ट्रबाण। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश के सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपने‌ के क्रम में 18 जुलाई को सुबह 10 बजे सांसद के निवास पर बालाघाट -सिवनी संसदीय क्षेत्र क्रमांक 115 की सांसद भारती पारधी को किसानों के हित के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।
राष्ट्रीय स्तर पर किसानों की समस्याओं के अलावा क्षेत्रीय समस्याओं जैसे धान खरीदी मूल्य 3100 रुपये प्रदान करने एवं रबी की धान की खरीदी सहकारी समितियों (सोसायटियों) में समर्थन मूल्य में खरीदी करने हेतु मांग रखी गई। किसान गर्जना प्रदेश अध्यक्ष अरविंद चौधरी सहित आधा दर्जन किसान हितैषियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों के हित में 21 सूत्रीय मांग सहित बालाघाट- सिवनी की सांसद भारती पारधी को लिखित ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के पहले किसानों के धान का मूल्य 3100 रूपये क्विंटल व गेहूं का 2700 रुपये क्विंटल देने का वादा कर भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया था लेकिन अभी तक किसानों से किया गया वादा पार्टी ने पूरा नहीं की है, जिस पर सभी किसान हितैषियों ने सांसद से विनम्र आग्रह किया है कि किसानों से किया गया वादा पूरा कराने बालाघाट- सिवनी जिले के किसानों की ओर से नेतृत्व कर किसानों से किया गया वादा पूरा करने का आपके द्वारा प्रयास किया जाये और जिससे कि किसानों के हित में उन्हें धान का 3100 रुपये एवं गेहूं का 2700 रूपये का मूल्य प्राप्त हो सके, जिससे कि किसानों की आर्थिक स्थिति थोड़ी और सुधर सकती है।

error: Content is protected !!