रायपुर, राष्ट्रबाण। छत्तीसगढ़ में सोनी परिवार परिवार में जहां खुशियों का माहौल था वहीं कुछ देर बाद उस घर मे मातम पसर गया। जिस घर मे दूल्हा-दुल्हन जोड़े से घर पहुँचने वाले थे वहां उनकी कफन में कैद लाशें पहुँची। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पकरिया का बताया जा रहा है। जहां तेज रफ्तार ट्रक और बाराती कार के बीच जमकर टक्कर हुई है। इस टक्कर में दूल्हा दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा रविवार की दोपहर 12 बजे का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ है जब विदाई के बाद दूल्हा-दुल्हन वापस लौट रहे थे। दुर्घटना ग्रस्त हुई कार में दूल्हा दुल्हन के अलावा अन्य तीन लोग भी सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। वही इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक सोनी परिवार की यह बारात शिवरीनारायण जिले के बालोद गई हुई थी। जहां से कार्यक्रम के बाद वह सभी लौट रहे। जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है उसमें दूल्हा दुल्हन समेत पांच लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि मूलमुला थाने के पकरिया के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक उस कार से टकरा गई जिसमें यह सब सवार थे। हादसे में बताया जा रहा है कि शुभम सोनी, नेहा सोनी, ओमप्रकाश सोनी, सरजू सोनी और रेवती सोनी की मौत हो गई है।