भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश में अब शिवराज सिंग चौहान ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर मोहन यादव को मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। ऐसे में मंगलवार को एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसने सभी को इमोशनल कर दिया। दरअसल शिवराज को पकड़कर दो ‘लाडली बहनें’ जोर-जोर से रोने लगीं। शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गए। शिवराज ने उन्हें चुप कराते हुए कहा कि वह उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं। भाजपा की जीत में शिवराज सिंह चौहान की ओर से शुरू की गई ‘लाडली बहना योजना’ का अहम योगदान माना जा रहा है, जिसमें महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए दिए जा रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में एक पहचान ‘मामा’ के रूप में भी है। वह राज्य की सभी महिलाओं से ‘भाई-बहन का रिश्ता’ स्थापित करने में कामयाब रहे हैं। मध्य प्रदेश में साढ़े सोलह साल तक सत्ता संभालने शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं की अहम भूमिका रही है। ऐसे में अचानक शिवराज सिंग चौहान का सीएम न बनना लाड़ली बहनों को अंदर तक झकझोर दिया है।
Bhopal News: शिवराज सिंग चौहान के इस्तीफे के बाद भावुक हुए बहने, सामने आया इमोशलन वीडियो
Highlights
- बहनों ने कहा भैया हमने तो आपको वोट दिया था, और गले लगकर रोने लगी