ग्वालियर, राष्ट्रबाण। ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन अब तक यह समझ नही आया है कि आखिर घर के सभी लोगों ने फांसी क्यों लगाई है। घटना सिरोल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यहां के एक घर में रहने वाले परिवार के सभी सदस्यों का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला है। बताया जा रहा है कि इस परिवार में पति, पत्नी और उनका बेटा रहते थे। तीनों के शव फांसी के फंदे से लटकते मिलने के बाद आशंका जताई जा रही है कि तीनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने के बाद मामले में आगे की तफ्तीश में जुटी है। साथ ही साथ यह भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि अगर इस परिवार ने एक साथ आत्महत्या की है तो फिर आखिर इन सभी ने किन परिस्थितियों में ऐसा भयानक कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली इलाके में जितेंद्र झा अपने परिवार के साथ रहते थे। इस परिवार में उनकी पत्नी त्रिवेणी और बेटा अचल भी रहता था। जितेंद्र पेशे से मजदूर थे। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इनका घऱ दो दिनों से बंद था। रविवार की सुबह घर से आ रही दुर्गंध से आसपास के लोग परेशान हो गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को घर से आ रही बदबू के बारे में बताया। मौके पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा खोल घर में दाखिल हुई थी। जिसके बाद सभी के शव फंदे से लटकते मिले थे।
पहले कमरे से मिला बाप बेटे का शव…
सूचना मिलने पर सिरोल थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर फोर्स के साथ पहुंचे। यहां जब अंदर गए तो कपल और इनका बेटा फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। पड़ोसियों का कहना है कि दो दिन पहले इन्हें देखा गया था। इसके बाद शनिवार को पूरे दिन इनके घर का दरवाजा नहीं खुला। वही सीएसपी हिना खान का कहना है कि हुरावली इलाके में कपल और इनका मासूम बेटा फांसी के फंदे पर लटके मिले हैं। पड़ताल जारी है। हत्या और आत्महत्या के एंगल पर जांच चल रही है।