रायपुर, राष्ट्रबाण। छत्तीसगढ़ के धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे में सीमेंट के पोल से भरा ट्रक कार पर पलटने से घटना स्थल पर ही 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत इतनी भयावक थी की देखने वालों की चीखें निकल गई। मृतकों को कार से बहार निकालना मुश्किल हो गया था, जिसके बाद कड़ी मशक्कत से मृतकों के शव बहार निकाले गए। घटना सोमवार 11 बजे की बताई जा रही है। मामला सीजी के बालोद जिले के धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे का है। जहां सीमेंट के खंभों से भरा ट्रक कार पर पलट गया। कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार की इतनी बुरी हालत थी कि देखने वाले के छक्के -बक्के रह गए। पुलिस सभी मृतकों को कार से बाहर निकालने में जुटी है। घटना जिले के पुरुर थाना क्षेत्र के धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे स्थित मरकाटोला घाटी की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे पर मरकाटोला घाटी के पास सीमेंट के खंभों से भरा ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर हुंडई कार के ऊपर पलट गया। दुर्घटना में कार में सवार 3 लोगों की दबकर घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन कार के अंदर सवार इतनी बुरी तरफ से फंसे थे कि उन्हें बाहर निकाल पाना मुश्किल हो गया। पुलिस अधीक्षक बालोद एस भगत ने बताया की मृतक दिल्ली के रहने वाले थे, जो बस्तर घूमने गए थे। बस्तर से दिल्ली लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। बहरहाल पुलिस कार में फंसे मृतकों के शव को निकालने की कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जाता है कि हादसे की शिकार कार छत्तीसगढ़ की है। ऐसे में मृतकों में कितने छत्तीसगढ़ के हैं और कितने दिल्ली के है जिनकी अभी पहचान नहीं हो पा रही है। कार की इतनी बुरी हालत हो गई है कि उसमें सवार लोगों के शव को बाहर निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।