Ujjain News: सीएम के गृह जिले में प्यार की सजा में युवक को जूते से पीटा, पेशाब पिलाई, आधी मूंछ काट दी

Rashtrabaan

    उज्जैन, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले में एक युवक को प्यार करने की ऐसी सजा दी गई कि जिसने भी उसे देखा वह दंग रह गया। दरअसल मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शादीशुदा महिला को भगा कर ले जाने पर भीड़ ने युवक को ऐसी सजा दी जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक की जमकर पटाई की जा रही है। युवक को चप्पलों की माला पहनाई गई है। युवक की पिटाई उसकी प्रेमिका से भी करवाई गई है। इसके बाद जुल्म की हर इंतिहा को पार करते हुए युवक को पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया है। अब वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक आधे बाल मुंडवा दिए गए और फिर प्रेमिका के हाथों से उसे चप्पल से पिटवाया गया। इतना ही नहीं युवक की आधी मूंछ काट दी गई। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि युवक की चप्पल से पिटाई की जा रही है और उसे जूते चप्पल सर पर रखने को कहा जा रहा है। इसके साथ ही उसके मुंह में चप्पल-जूते ठूसे जा रहे हैं। इसके बाद बताया जा रहा है कि इस भीड़ ने महिला की भी पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि वीडियो उज्जैन जिले के भाटपचलाना थाने के देवली देसी गांव का है। हैवानियत की यह घटना चार दिन पुरानी है। जिसका वीडियो अब वायरल हुआ है। वहीं युवक घट्टिया थानाक्षेत्र के भीलखेड़ी गांव का रहने वाला है,ओर बंजारा समाज का है। युवक की शादीशुदा प्रेमिका महिला बंजारा समाज की है। महिला के दो बच्चे हैं। युवक महिला को राजस्थान ले गया था। इसके बाद महिला के परिवार और गांव के लोग दोनों को राजस्थान से पकड़कर भाटपचलाना ले आए। इसके बाद लोगों ने उसे पेड़ से बांध कर जूते-चप्पल की माला पहनाई और परिवार का नाम पूछ कर उसके मुंह में जूते ठूंसे। उज्जैन ग्रामीण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नितेश भार्गव ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। अभी कोई शिकायतकर्ता सामने नही आया है। लेकिन जिस तरह से वीडियो में दिखाई दे रहा है उसके आधार पर आरोपियों का पता लगाकर उनपर कार्रवाई की जाएगी।

    error: Content is protected !!