मौसम खराब होने के कारण देरी से इंदौर पहुँची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

Rashtrabaan

इंदौर, राष्ट्रबाण। मौसम के खराब होने के बाद भी आखिरकार अपने निर्धारित समय सेलम होने के कारण अभी कुछ देर पहले ही केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी इंदौर पहुंच गई है। आपको बता दें की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर में ही इंदौर पहुंचने वाली थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनकी फ्लाइट देर से इंदौर पहुंची। स्मृति ईरानी यहां प्रबुद्धजनों के बीच केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी देंगी। साथ ही पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर तैयार की गई रिपोर्ट नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान को जारी करेंगी। केंद्रीय मंत्री होटल श्रीमाया में आयोजित कॉन्क्लेव में प्रबुद्धजनों से रूबरू होकर नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान की रिपोर्ट जारी करेगी।

error: Content is protected !!