लगातार 4 दिनों से चल रही मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने बारामूला में 2 आतंकियों को किया ढेर, एनकाउंटर जारी

Rashtrabaan

श्रीनगर, राष्ट्रबाण। बारामूला में लगातार 4 दिनों से के चल रही मुठभेड़ में शनिवार को सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। दरअसल यहां जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में 2 आतंकी छिपे बैठे थे। वहीं, अनंतनाग में छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ लगातार चौथे दिन जारी है। आतंकियों को मार गिराने के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है, जिसमें वे सुरक्षाबलों की गोलीबारी से खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। कश्मीर जोन पुलिस ने एनकाउंटर की जानकारी देते हुए कहा कि, “बारामूला जिले के उरी में आतंकवादियों की सेना और बारामूला पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारा गया है।” आपको बता दें कि यह मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है, जब अनंतनाग जिले के जंगलों में डेरा डालने वाले आतंकवादियों को काबू में करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। यहां लगातार चौथे दिन जारी एनकाउंटर के दौरान जोरदार विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन निगरानी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। घाटी के पुलिस प्रमुख ने आश्वासन दिया था कि आतंकवादियों को मार गिराया जाएगा।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!