शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बादED ने मांगी 10 दिन की रिमांडराउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल सीबीआई की अदालत कर रही सुनवाई

Rashtrabaan

नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। गुरुवार देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ईडी की कार्यवाही के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था, मनी लॉड्रिंग एवं शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को दोपहर राउज एवेन्यू कोर्ट में स्पेशल सीबीआई जज कावेरी बवेजा की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई शुरू कर दी है। ईडी केजरीवाल से पूछताछ के लिए कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांग सकती है। इससे पहले केजरीवाल ने ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी। अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में याचिका वापस ले रहे हैं क्योंकि इसमें रिमांड से टकराव हो रहा है। ईडी ने लंबी जद्दोजहद के बाद गुरुवार रात केजरीवाल के सरकारी आवास पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। ईडी की टीम केजरीवाल के सरकारी आवास पर करीब 4 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद देर रात उन्हें अपने साथ ले गई। शराब घोटाला केस में ईडी द्वारा 16वीं गिरफ्तारी है। पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है। राउज एवेन्यू कोर्ट से पल-पल की ताजा अपडेट उपलब्ध करा रहे हैं हिन्दुस्तान संवाददाता गौरव बाजपेई…

- Advertisement -

गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का हल्ला बोल…

- Advertisement -

ईडी इस मामले में अब तक 6 आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है और 128 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। केजरीवाल इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा जारी किए गए नौ समन को टाल चुके थे। इनमें नया समन गुरुवार 21 मार्च को जारी किया गया। उन्होंने इन समन को ‘अवैध’ करार दिया है। इससे पहले 15 मार्च को ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी को भी गिरफ्तार किया था। लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के बीच, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ‘आप’ ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। ‘आप’ ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। जरूरत पड़ने पर, वह जेल से सरकार चलाएंगे। हालांकि, भाजपा ने नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से उनके इस्तीफे की मांग की है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!