Ahemdabad News : जगन्नाथ यात्रा देखते समय गिरा छज्जा,1 की मौत 3 बच्चे सहित 10 घायल

Rashtrabaan
Highlights
  • अहमदाबाद के जमालपुर में हुआ दर्दनाक हादसा,घायलों का इलाज जारी

अहमदाबाद,राष्ट्रबाण। मंगलवार को पूरे देश मे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है,लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में आज उस समय भगदड़ मच गई जब जगन्नाथ यात्रा देख रहे लोगों की बालकनी ही गिर गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। दरअसल स्थानीय लोग जिस छत पर खड़े होकर भगवान जगन्नाथ की यात्रा देख रहे थे वह काफी पुराना बताया जा रहा है। वहीं घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

1 दर्जन से अधिक लोगों को आई चोट

- Advertisement -

भरभरा कर गिरी बालकनी के नीचे भी कई लोग खड़े होकर रथ यात्रा देख रहे थे। ऐसे में अचानक हुए इस हादसे में 1 दर्जन से अधिक लोगों को साधारण चोट आई है। वहीं घायलों का उपचार सिविल अस्‍पताल में किया जा रहा है। इस दुर्घटना में दो बच्‍चे व 3 महिलाएं शामिल हैं। गौरतलब है कि रथयात्रा से पहले जर्जर मकानों को उपयोग में नहीं लेने के नोटिस जारी किये गये थे, इसके अलावा कुछ मकानों को बंद भी कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद यह हादसा हुआ।

- Advertisement -
error: Content is protected !!