अमित शाह का तेजस्वी पर वार, अगली बार चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे, लालू-राहुल पर भी साधा निशाना

Rahul Maurya

    बेगूसराय, राष्ट्रबाण: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के बेगूसराय में एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए का बहुमत इतना मजबूत होगा कि तेजस्वी यादव अगली बार चुनाव लड़ने की हिम्मत भी नहीं कर पाएंगे। शाह ने लालू यादव और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के वोट कटने से लालू का पेट तेल उबल रहा है। रिफाइनरी मैदान में पटना और मुंगेर प्रमंडल के कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाते हुए शाह ने बिहार में विकास की बात की।

    तेजस्वी पर शाह का तंज

    अमित शाह ने कहा कि तेजस्वी यादव को अगली बार चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं होगी। उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से अपील की कि चुनावी मैदान में ऐसी तैयारी करें कि बहुमत जबरदस्त हो। शाह ने राहुल गांधी पर भी वार किया और कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर घुसपैठियों को बचाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी, तो बिहार में घुसपैठिए फैल जाएंगे। शाह ने कहा कि एसआईआर में बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट कटने से लालू प्रसाद यादव परेशान हैं।

    लालू पर भ्रष्टाचार के आरोप

    शाह ने लालू यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू ने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, रेलवे होटल की जमीन घोटाला, बाढ़ घोटाला और बेनामी संपत्ति बनाई। शाह ने कहा कि लालू कई बार जेल गए, लेकिन बाहर आकर हाथी पर बैठकर लौटते हैं। उन्होंने कहा कि इतने भ्रष्टाचार के आरोपी बिहार का भला नहीं कर सकते। शाह ने राहुल पर भी तंज कसा और कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया, जबकि मोदी ने 10 सालों में विकास की गति बढ़ाई।

    राम मंदिर और विकास पर जोर

    शाह ने राम मंदिर का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस 70 साल तक राम मंदिर को लटकाती रही। मोदी ने शिलान्यास और प्राण प्रतिष्ठा की। उन्होंने सीतामढ़ी में माता सीता के भव्य मंदिर का जिक्र किया, जिसमें 800 करोड़ रुपये लगेंगे। शाह ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने पाक की आदत बिगाड़ी, लेकिन मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर से घर में घुसकर मार गिराया।

    शाह ने एनडीए को बिहार का भविष्य जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी ने बिहार को विकास की राह पर डाला। शाह ने कहा कि विपक्ष ने नेगेटिव प्रचार किया, लेकिन बीजेपी एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण कभी खत्म नहीं करेगी।

    Read also: राहुल गांधी का बड़ा दावा, चुनाव आयोग के अंदर से मिल रही है हमें मदद

    error: Content is protected !!