आरोप : सीएम हेल्पलाइन बंद करने का दबाव बना रही बंडोल पुलिस, शिकायत बंद नहीं होने पर दी जा रही झूठे प्रकरण में फ़साने की धमकी

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। वैसे तो पुलिस का स्लोगन देश भक्ति जान सेवा है लेकिन पुलिस विभाग की छवि आम जनता के दिल में कुछ और ही है। खाकी को देखते ही लोग आक्रोशित हो जाते है और उनकी ख़ाकीधारक लूट पर उनका गुस्सा फूट जाता है। हालांकि पुलिस विभाग में कुछ ऐसे अधिकारी और कर्मचारी भी रहे जिनकी कुशल रणनीति, सहयोगात्मक व्यवहार, आम जनता के बीच संवाद ने उन्हें देश के सच्चे सेवक के रूप में स्थापित किया। इनमे एक नाम थाना कोतवाली के तत्कालीन थाना प्रभारी महादेव नागोतिया तो पुलिस अधीक्षक रमनसिंह सिकरवार है। लेकिन वर्तमान में बंडोल पुलिस की वजह से पुलिस विभाग की छवि दागदार हो रही है।

ग्रामीणों का आरोप है की जिला मुख्यालय अंतर्गत थाना बंडोल पुलिस गांव गांव जाकर पुलिस वाहन चेकिंग करी रही है। ग्राम वासियों के द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस 100 डायल को साथ पर लेकर जाती है। लेकिन एक तरफ क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनो में बंडोल पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। अभी 2 दिन पूर्व ही कुकलाह निवासी रामकृष्ण बघेल के खेत से लगभग 40 बोरी उरीया, 7 बोरी डिएपी, 3 बोरी पोटाश, 4 बोरी जिन्क चोरी हो गई है। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी पता सजी नहीं की गई है।

साथ ही ग्राम कुकलाह निवासी सतीश रजक के द्वारा पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान मेरे वाहन को रोककर चलानी कार्यवाई करते हुए बोला गया कि पूर्व पर लगी 181 सीएम हेल्पलाइन शिकायत को वापस लो। शिकायतकर्ता सतीश रजक का यह भी कहना है कि उसके द्वारा उपनिरीक्षक जसवन्त ठाकुर के खिलाफ 181 पर शिकायत की गई है। जसवन्त ठाकुर के द्वारा शिकायत लिखने के लिए 5 हजार की राशि मांगी गई थी। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के वजह से सतीश रजक द्वारा पैसे नहीं दिए गए और इसके बदले 181 पर दिनांक 30 मार्च 2025 को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वाद विवाद हुआ था, आवेदका का कहना है सामने वाली पार्टी से जसवन्त ठाकुर द्वारा पैसे लेकर उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई है। आवेदक की थाने में फ़इआर दर्ज नहीं की जा रही है। लेकिन उसके बाद से ही लगातर शिकायतकर्ता सतीश रजक के ऊपर बंडोल पुलिस के द्वारा शिकायत वापिस लेने लगातर दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस शिक़ायत वापस नहीं लेने पर झूठा मुक़दमा दर्ज करने की धमकी दी जा रही है। सतीश रजक ने इस प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय मांगने की बात कही है।

error: Content is protected !!