Balaghat News: विधानसभा की दावेदार, हो रही दागदार!

Rashtrabaan
Highlights
  • शक्ति विद्या मंदिर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बालाघाट डायरेक्टर पर धोखाधडी के आरोप।
  • केशर बिसेन के पुत्र अशुतोष बिसेन बना मॉ की राजनीति में कलंक का कारण।

बालाघाट, राष्ट्रबाण। वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य केशर बिसेन के पुत्र आशुतोष बिसेन द्वारा शक्ति विद्या मंदिर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग गर्रा बालाघाट के नाम से एक शिक्षण संस्था संचालित है। जिस पर छात्राओं द्वारा शिक्षण कोर्स के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है और मामला अब पुलिस की जांच में भी घिर चुका है। जहां छात्राओं का यह भी आरोप है कि इंस्टीट्यूट संचालक आशुतोष बिसेन द्वारा मनमाना फिस वसुल करने के साथ साथ उनके ओरिजनल मार्कशीट, टीसी समेत अन्य दस्तावेंज भी जप्त करके रखी गई है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मानसी कोरडे पिता संतोष कोरडे नामक बालाघाट बूढी निवासी एक छात्रा ने शक्ति बिद्या मंदिर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बालाघाट के खिलाफ शिकायत सीएम हेल्प लाईन समेत कलेक्टर बालाघाट के समक्ष जनसुनवाई मे शिकायत की है। जहां शिकायत पत्र में छात्रा ने उल्लेख करते हुए बताया कि उसके द्वारा 21 सिंतबर 2021 को शक्ति बिद्या मंदिर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बालाघाट में बी.एस.सी. नर्सिंग कोर्स के लिये एडमिशन लिया था। जहां उसने करीब डेढ साल तक शिक्षा अर्जित की। लेकिन देर सवेर उन्हे जानकारी मिली कि जिस संस्था मे वह बीएससी नर्सिंग कोर्स कर रही है, उस इंस्टीट्यूट कॉलेज की मान्यता बालाघाट जिले में नहीं है। कुल मिलाकर वहां अध्ययन करने वाली छात्राओं के साथ भ्रामक प्रचार करके सरेआम धोखाधडी की जा रही है। वही कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्राओं से जो फीस वसुली गई है उसकी रसीद भी शक्ति विद्या प्रसारक समिति कटंगी जिला बालाघाट व शक्ति विद्या मंदिर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग जिला मण्डला की दी जाती है। मानसी कोरडे ने यह भी बताया की वह अकेले नहीं है अन्य छात्राओ ने भी इंस्टीट्यूट के खिलाफ शिकायत किए है और उन्हें भी अभी तक न्याय नहीं मिला है। उक्त जानकारी सार्वजनिक होने के बाद खुद को ठगी का शिकार होना महसूस कर रही छात्रा मानसी कोरडे ने जब संस्था प्राचार्य श्रीमती संगीता रिनायत एवं कालेज के डायरेक्टर आशुतोष बिसेन को लिखित आवेदन देकर अपने दस्तावेंज (10वीं 12वीं की ओरीजनल मार्कशीट टीसी) वापस देने व फीस वापस करने की मांग की, तो अभी तक छात्रा को उसके दस्तावेंज और फीस वापस नही किये गये है। जिस कारण पीडित छात्रा को अन्य किसी कॉलेज में एडमिशन लेने में भी परेशानियां उठानी पड रही है। अंतत: छात्रा ने उक्त संस्था के प्रबंधकों से परेशान होकर सीएम हेल्पलाईन और जिला कलेक्टर बालाघाट के समक्ष शिकायत की है और अपने दस्तावेंज समेत कॉलेज फिस वापस दिलवाने की मांग की है। जब यह मामला जिला कलेक्टर के संज्ञान में आया तो उन्होने संबधित क्षेत्र की वारासिवनी थाना पुलिस को मामले में जांच के निर्देश दिये है, जहां पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -


बता दें कि शक्ति बिद्या मंदिर इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग वारासिवनी बालाघाट के डायरेक्टर आशुतोष बिसेन असंगठित कामगार कांग्रेस संगठन के प्रदेशाध्यक्ष भी है और उनकी माताश्री श्रीमति केशर बिसेन जिला पंचायत सदस्य है, जो वर्तमान में कटंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट दावेदार भी है। लेकिन इस तरह उनकी कारगुजारी उजागार होने से कही ना कहीं इनकी छवि दागदार प्रतित हो रही है। वहीं पुत्र आशुतोष बिसेन की यह कार्यप्रणाली मॉ की राजनीति में कंलक का कारण भी बन सकती है। यदि प्रदेश स्तर तक यह बात पहुंचती है तो कहीं ना कहीं मां-बेटे की इस कार्यप्रणाली से कांग्रेस संगठन की छवि पर भी आंच आ सकती है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!