बालाघाट/लालबर्रा, राष्ट्रबाण। बालाघाट में मानवता को शर्मशार करने देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां नहर के पास खेत में बने कुएं में नवजात शिशु को फेंक दिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बालाघाट के लालबर्रा थाना के अंतर्गत आने वाला ग्राम बड़टोला चन्द्रपुरी में जन्म के तुरंत बाद एक बालिका को फूटी हुई नहर के समीप खेत में बने कुएं में फेंक दिया। जिसकी सूचना राजेश पिता तिलकराम बोपचे ने दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका के शव को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ धारा ३१५ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।