बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमपुरी में, रमपुरी बस्ती से नेवरगांव रोड़ पर 27 नवंबर बुधवार को दो किसानों की 2 -2 एकड़ की धान की खरई में अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना ग्राम सरपंच कन्हैया राहंगडाले सहित प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने पुलिस थाना लालबर्रा व दमकल वाहन को दी। लेकिन दोनों किसान की धान की खरई जलकर राख हो गई। जहां घटना स्थल पर पीड़ित किसानों से मिलने पहुंची बालाघाट- लालबर्रा विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने बताया कि बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरी कृषक चिंतामन मंडलवार एवं प्रभु मंडलवार दोनों भाईयों की खेत में रखी लगभग चार एकड़ की धान की खरई में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। जिसमें आज गुरूवार को खेत पहुंचकर दोनों कृषक भाइयों से मुलाकात कर शासन- प्रशासन से मुआवजा दिलवाने का हर संभव मदद दिलवाने हेतु आश्वस्त किया।