Balaghat News: बालाघाट की छात्राओं ने किया यूनिवर्सिटी का घेराव

Rashtrabaan
Highlights
  • यूनिवर्सिटी को बदले जाने किया प्रदर्शन

बालाघाट, राष्ट्रबाण। सोमवार को अपनी मांगों को लेकर छात्राओं ने छिंदवाड़ा पहुंचकर राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी में धावा बोल दिया। छात्राओं ने राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी पहुंचकर जमकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि जबलपुर यूनिवर्सिटी से अलग होकर राजा शंकरशाह यूनिवर्सिटी से जुड़े, तब से जिले के महाविद्यालय छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम की समस्या से अत्याधिक परेशान होना पड़ रहा है, जिले में छात्र-छात्राओं की यह समस्या अब आम हो गई है। बता दें कि बालाघाट में एनएसयूआई के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के बाद भी परीक्षा परिणाम को लेकर कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद परीक्षा परिणाम से प्रभावित लगभग दो सैकड़ा विद्यार्थी सोमवार को छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी को घेराव करने छिंदवाड़ा रवाना हुए। बता दें कि 14 अगस्त को कन्या महाविद्यालय के घोषित बीएससी के परीक्षा परिणाम में 200 छात्राओं के फेल होने और लगभग 50 छात्राओं को सप्लीमेंट्री आने से छात्राएं परेशान है, जिसको लेकर लगातार प्रभावित छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग महाविद्यालय और विश्वविद्यालय से की थी। बावजूद इसके परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं होने से नाराज छात्राओं ने मुख्यालय में प्रदर्शन कर परीक्षा परिणाम में सुधार लाने और यूनिवर्सिटी को बदले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।

- Advertisement -

छात्राओं ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय पर विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी बदलने की मांग रखी थी। जिसके बाद 28 अगस्त को छात्राएं, छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गई है। छात्रा भारती डोंगरे ने बताया कि यूनिवर्सिटी से जारी किये गये परीक्षा परिणाम से महाविद्यालय की सैकड़ों छात्राएं प्रभावित हुई है। जिसमें सुधार की जिले में मांग किए जाने के बावजूद कोई सुधार नहीं होने पर आज वह यूनिवर्सिटी का घेराव और छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी को बदलने की मांग को लेकर छिंदवाड़ा जा रही है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!