बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले की ग्राम पंचायत पांढऱवानी क्षेत्र अंतर्गत घने बाजार क्षेत्र में आवंटित अस्थाई, स्थाई पट्टों की सूची न्यायालय तहसीलदार लालबर्रा द्वारा जनपद पंचायत से मांग कर भूखंड धारकों को नोटिस जारी कर कहा गया था कि 17 जनवरी 2023 तक न्यायालय में दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत करें। साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया कि क्यों ना भूखंड धारियों को अतिक्रमणकारी मानते हुए धारा 248 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर भूमि से बेदखल किया जाए जबकि नोटिस में समाधान कारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम भी दिया गया था। गौरतलब है कि जनपद पंचायत लालबर्रा द्वारा बस स्टैंड, सब्जी बाजार एवं सामान्य बाजार क्षेत्र में आवंटित अस्थाई-स्थाई पट्टों की सूची जो न्यायालय तहसीलदार लालबर्रा को उपलब्ध कराई गई है। इसमें भूखंड धारियों का आवंटित कमरा अस्थाई पट्टा का उल्लेख किया गया है, जिस भूमि पर उक्त आवंटन किया गया है। उक्त खसरा नंबर 318/1, 319 /1 रकबा 0.862 हेक्टेयर मद चारागाह जिसमें कृषि मंडी रंगमंच मोटर स्टैंड सड़क प्रबंधक ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत लालबर्रा खसरा नंबर 321 रकबा 0.7 900 हेक्टेयर आबादी सरकार बाजार चौक जनपद पंचायत लालबर्रा एवं खसरा नंबर 320 रकबा 0.4 900 हेक्टेयर चारागाह सरकार घास मोटर स्टैंड प्रबंधक जनपद पंचायत लालबर्रा दर्ज है, जिसका किसी प्रकार मद परिवर्तन व्यवसायिक उपयोग हेतु नहीं हुआ है और ना ही उक्त स्थानों पर दुकान निर्मित कर पट्टा अस्थाई पट्टा जारी करने का आदेश किया गया है। ऐसी स्थिति में समस्त भूखंड धारियों को जवाब प्रस्तुत करने कहा गया था भूखंड धारियों ने अपने-अपने जवाब भी प्रस्तुत किए जिसके बाद तत्कालीन तहसीलदार का तबादला हो गया और मामला खटाई में पड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है।
जांच समिति का होगा गठन
अब इस मामले में जनपद सीईओ का कहना है कि जल्द ही जांच समिति का गठन किया जाएगा और वास्तविक स्थिति का पता लगाकर पुन: कार्यवही के लिए सूची तहसीलदार की ओर प्रेषित की जाएगी। इस बात को भी कई दिन हो गए अभी तक कोई समिति का गठन नहीं हो पाया है, एक तरह से कह सकते हैं कि जनपद की ओर से भी हिला-हवाला किया जा रहा है वहीं वर्तमान तहसीलदार मामले को दिखाने की बात कर रहे हैं, अब देखना होगा कि इस मामले में न्यायालय तहसीलदार द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।
इनका कहना है
इस मामले में जब तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले को दिखवाते है जांच के बाद विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
उमराज वारले
तहसीलदार लालबर्रा
Balaghat News: भूखंड मामले में न्यायालय तहसीलदार द्वारा किया गया था नोटिस जारी
Highlights
- समाधान कारक जवाब नहीं देने पर एक पक्षीय कार्यवाही का दिया गया था अल्टीमेटम