Balaghat News : सरपंच संघ की बैठक जनपद पंचायत में कल

Rashtrabaan

लालबर्रा, राष्ट्रबाण । जनपद पंचायत लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत के सरपंचों की सामूहिक बैठक कल 2 जुलाई को जनपद पंचायत के सभागार में रखी गई है। तत्संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए लालबर्रा ब्लॉक सरपंच संघ मीडिया प्रभारी व बांदरी युवा सरपंच व्यंकट राहंगडाले ने बताया कि जनपद पंचायत लालबर्रा क्षेत्र के समस्त सरपंच भाई व सरपंच बहनों को सूचित किया जाता है कि लालबर्रा ब्लाक सरपंच संघ अध्यक्ष व साल्हे (मोहगांव) सरपंच चेतनलाल पटले के नेतृत्व में 2 जुलाई को ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर एवं सरपंच भाई-बहनों के चल रहे कार्य में आ रही परेशानियों को जानने एवं समस्याओं का निराकरण हेतु विचार विमर्श चिंतन मंथन करने सरपंच गणों की विशेष सामूहिक बैठक कल 2 जुलाई 2023 रविवार को समय 11:00 बजे से जनपद पंचायत लालबर्रा के सभागार में रखी गई है। अतः समस्त सरपंच भाइयों बहनों की उपस्थिति उक्त बैठक में प्रार्थनीय एवं अपेक्षित है।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!