Balaghat News: डबल मनी मामले को लेकर पीडि़तों ने सौंपा आवेदन, कार्यवाही की रखी मांग

Rashtrabaan
Highlights
  • समय अवधि से अधिक समय होने पर राशि मांगने की मांग पर हुआ विवाद

बालाघाट, राष्ट्रबाण। बहुचर्चित डबल मनी मामला जाल की तरह फैलते ही जा रहा है। कुछ एजेंट लापता हैं तो कुछ एजेंट समय देते फीर रहे है। डबल मनी मामला लांजी क्षेत्र में काफी अर्से से बहुचर्चित है एवं इससे संबंधित अपराध तथा होने वाले क्रियाकलाप रुकने का नाम नहीं ले रहे है एवं क्षेत्र की जनता गरीब मजदूर तथा धनाढ्य वर्ग की पूंजी डबल मनी में लगी हुई है जिससे क्षेत्र में काफी पिछड़ापन महसूस हो रहा है। लांजी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बिंझलगांव पीडि़त वीरेंद्र बिहोंने ने आवेदन के माध्यम से थाना लांजी में शिकायत दर्ज करवाई है कि डबल मनी एजेंट लोकेश बिहोने द्वारा 1 वर्ष पूर्व मुझे लालच देकर मुझसे रकम का चेक दिया गया। जिसकी मैच्योरिटी की अवधि समाप्त होने के पश्चात मेरे द्वारा उससे पैसे मांगे जाने पर उसके द्वारा विवाद किया गया। आज दिनांक को पीडि़त द्वारा अपनी राशि दिलाए जाने बाबाद तथा विवाद के न्याय हेतु लांजी थाना पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किया गया।
थाना लांजी में शिकायत करते हुए कहा कि प्रार्थी इन्द्रजीत पिता महेश बिहोने जाति लोधी उम्र 25 साल निवासी बिंझलगांव थाना लांबी जिला बालाघाट रहता है तथा मजदूरी काम करता हूं। माह मार्च 2022 की बात है मुझे अपने परिचित के लोगों के माध्यम से पता चला कि रुपेश बिहोने निवासी बिझलगांव द्वारा 04 माह में रुपये डबल करकर देता है। 25 मार्च २०२२ को रुपेश बिहोने निवासी बिंझलगांव मेरे घर आकर मुझसे बोला कि मैं हेमराज आमाडारे निवासी बोलेगांव के लिये डबल मनी का एजेंट हूं तथा 4 महिनों में पैसा डबल करके देता हूँ। तब मैंने उसी दिन 25 मार्च 2022 को 17 हजार रूपए नगद रुपेश बिहोने के पास जमा कर दिए। जिस पर रुपेश बिहोने ने अपने पास की चेकबुक में से एक चेक एक्सिस शाखा बालाघाट के खाता क्रमांक 922020009647366 का चेक क्रमांक 150969 का इन्द्रजीत बिहोने के नाम का 34,000/- (चौतीस हजार रुपये) का दिनांक 25/07/2022 का चेक काटकर दिया। जिस पर रुरेश बिहोने के अंग्रेजी में अस्पष्ट हस्ताक्षर है। उसी दिन मेरे बड़े पिताजी की बहू सुनिता बिहोने पति विरेन्द्र बिहोने जाति लोधी उम्र 35 साल निवासी बिंझलगांव ने भी 30,000/- (तीस हजार रुपये नगद रुपेश बिहोने के पास जमा की जिस पर रुपेश बिहोने ने अपने पास की चेकबुक में से एक चेक बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा भानेगांव के खाता क्रमांक 60325958071 का चेक क्रमांक 006883 का सुनीता बिहोने के नाम का 60,000/- (साठ हजार रुपये) का दिनांक 27/06/2022 का चेक काटकर दिया। जिस पर रुपेश बिहोने के अंग्रेजी में अस्पष्ट हस्ताक्षर हैं। रुपेश बिहोने ने हमसे बोला कि यह चेक बैंक में मत लगाना। मैच्युरिटी दिनांक आने पर अपना पैसा लेकर जाना र चेक देकर चला गया। जब समय पूरा होने पर अपने पैसे लेने के लिये रुपेश बिहोने के घर गये तो वह अगले महिने लेना कहकर टाल दिया उसके बाद हम लोग रुपेश बिहोने से रुपये लेने हेतु लगातार प्रयास किये किन्तु रुपेश द्वारा हमें रुपये वापस न करके बोला जाता है कि तुझसे जो बनता है कर लो। कहाँ रुपये वापस नहीं करूंगा।। इस प्रकार से स्पेश बिहोने व हेमराज आमाडारे द्वारा षडयंत्र पूर्व रूपये दुगने करने का लालच देकर मुझसे 17,000/- रुपये व मेरी भाभी सुनिता बिहोने से 30,000/- रुपये जमा करवा लिये और अब हमारे रुपये वापस नहीं कर रहे हैं। वहीं रुपेश ने निवासी बिझलगांव व राज बोलेगांव के विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही कर रुपये वापस दिलाये जाने की मांग की है।
स्वयं के पैसे मांगने पर लगाया मारपीट का आरोप
शिकायत कर्ता ने मौखिक जानकारी दी की रुपेश ने निवासी बिझलगांव व राज बोलेगांव को पैसे डबल करने का झांसा और गुमराह कर पैसे लिए गए थे जिससे चेक भी दिए किंतु चेक के नियमों अनुसार पैसे वापस नही किए, ना ही दिया जा रहा था जिससे उनके घर स्वयं के पैसे वापस लेने गया था, जिसे वह पैसे वापस नही करता , धमकाया गया झूठा आरोप लगाकर फसा दूंगा कहा और मुझे भगा दिया गया है। जिससे शासन और सरकार से आग्रह किया कि मेरे पैसे वापस करवा दीजिए।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!