Balaghat News: वनपाल द्वारा सांप के साथ की गई बर्बरता का वीडियो हो रहा वायरल…!

Rashtrabaan
Highlights
  • वन्यजीव प्रेमियों ने की वीरेंद्र दुबे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग
  • वारासिवनी की कृष्णा मेडिकल में निकला था सांप, रेसक्यू करने पहुंचे थे वनकर्मी

वन्यजीव प्रेमियों ने की वीरेंद्र दुबे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग
वारासिवनी की कृष्णा मेडिकल में निकला था सांप, रेसक्यू करने पहुंचे थे वनकर्मी
बालाघाट, राष्ट्रबाण। वर्तमान में बारिश का दौर चल रहा है और ऐसे में जहरीले जीव-जंतु का निकलना आम बात है। कीट-पंतगो के अलावा जहरीले सांप भी लोगों के बीच रहवासी ईलाके में निकल जाते है। जो किसी के लिये भी घातक साबित हो जाते है। ऐसे में लोग उनसे बचने के लिए तरह-तरह के पैतरे आजमाते है। उन्हे घरेलू हथकंडे अपनाकर भगा देते है तो कोई उनकी जान लेने से भी बाज नहीं आते। लेकिन इन्ही में से कुछ जागरूक लोग अपने रहवासी ईलाके में, घरों में या किसी प्रतिष्ठानो में सांप निकलने पर उन्हे पकडऩे के लिये वन विभाग को सूचना देते है। ताकि वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करे और सर्प को पकड़कर उसे दूर जंगल या खुले मैदानी ईलाके में छोड़ सकें। इसी बीच सांप निकलने की एक घटना वारासिवनी से प्रकाश में आई। जहां बीती रात वारासिवनी नगर स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर में सांप निकल गया। जिसे देख पल भर के लिये हड़कंप जरूर मचा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने वन विभाग को सूचना देकर उसका रेस्क्यू करने की अपील की। जहां सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू भी किया, इस दौरान मौके पर लोगो की भीड़ भी जमा हो गई। यहां सूचना पर वन विभाग के वनपाल वीरेंद्र दुबे सांप का रेसक्यू करने पहुंचे थे और शराब के नशे में धूत थे। जिन्होंने नशे के हालत में सांप को पकड़ा और सांप के साथ अमानवीय तरिके से बर्बरता पर उतर आयें। जहां सांप के प्रति उनकी बर्बरता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वनपाल वीरेंद्र दुबे सांप की पूंछ को अपने हाथ में पकड़कर तेजी से गोल-गोल घुमाते हुए नजर आये, मानों वे सांप-सपेरा को कोई खेल दिखा रहे हो। इस दौरान सांप की पूछ टूट जाती है और सांप नीचे गिरकर लोगों की ओर डंसने के लिये आतुर होता है। इस वीडियो को देख सर्पप्रेमी आक्रोशित हुए और उन्होंने वनपाल वीरेंद्र दुबे के खिलाफ कई तरह की तीखी प्रतिक्रिया भी दी। जहां सर्पप्रेमियों ने वन विभाग के उस कर्मचारी यानि वनपाल वीरेंद्र दुबे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।

- Advertisement -

वन्यजीवों के लिए भक्षक बनते जा रहे वनकर्मी
सर्पप्रेमीयों का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारीयों की जिम्मेंदारी है कि वे वन्यजीवों की रक्षा करें, लेकिन वायरल वीडियो में वन विभाग के कर्मचारी वन्यजीवों के प्रति रक्षक बनने के लिये भक्षक बनते नजर आये। एक जिम्मेंदार वनकर्मी का सर्प को पूछ वाले हिस्से से पकड़कर गोल-गोल घुमाते हुए मौजूद लोगों को तमाशा दिखाना एक अमानवीय चेहरे को उजागर करता है। ऐसे में उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं उस घटना के बाद सर्प मित्र मनोज चौहान व समीर के द्वारा सांप का पुन: रेस्क्यू करके उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिये जाने की बात कही जा रही है।

- Advertisement -

रात्री में सर्प मित्रों के द्वारा सांप का रेस्क्यू कर लिया गया था, जहां पहुंचे वनपाल वीरेंद्र दुबे के द्वारा सांप की पंूछ पकड़कर गोल-गोल घुमाने लगा तभी सांप की पूछ टूट गई। यह एक सांप के साथ बर्बरता किया गया है ऐसे में वनपाल वीरेंद्र दुबे पर कार्यवाही होनी चाहिए, क्योंकि सांप की सुरक्षा करने के बजाए सांप के साथ बर्बरता किया गया है।

- Advertisement -
अभिषेक सुराना
वन्यजीव प्रेमी वारासिवनी

वनपाल वीरेंद्र दुबे के द्वारा सांप के साथ शराब के नशे घिनौनी हरकत की गई है, ऐसे जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा ऐसा काम करना बहुत गलत है। सांप के साथ बर्बरता करने वाले अधिकारी वनपाल वीरेंद्र दुबे पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

- Advertisement -
सिकंदर मिश्रा
वन्यप्राणी प्रेमी वारासिवनी

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!